इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा गर्भवती महिलाओं को पर्सनल हाइजीन की जानकारी व फल वितरण किया गया
गिरिडीह/जन की बात
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बृहस्पतिवार को चैताड़ीह स्थित सदर अस्पताल में डॉ मेघा महर्षि और डॉक्टर सुजाता ने वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पर्सनल हाइजीन की विशेषता बताइए। मेंबर्स द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं एवं अस्पताल के स्टाफ को फल डिस्ट्रीब्यूशन किया। एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए गोल राइजिंग स्ट्रांग के तहत यह प्रोजेक्ट आता है। कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया , वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया, आइसो स्मृति आनंद, दीप्ति सिन्हा, उषा डोकनिआ, एवं क्लब के अन्य मेंबर्स उपस्थित थे।