होम क्राइम जमुआ में थम नहीं रहा है दहेज हत्या का सिलसिला

जमुआ में थम नहीं रहा है दहेज हत्या का सिलसिला

0
147

जमुआ में थम नहीं रहा है दहेज हत्या का सिलसिला
चचघरा के इकतारा से फिर एक नवविवाहिता का शव बरामद

जमुआ/जन की बात
तमाम सामाजिक प्रयास और जागरूकता के बावजूद जमुआ में दहेज हत्याओं का सिलसिला लागातार जारी है। अभी हीरोडीह के तीसीटांड, नवडीहा के जंगरीडीह में हुई विवाहिताओं की मौत का मामला ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि बीते रविवार की रात को जमुआ के इकतारा में एक और नवविवाहिता का शव जमुआ पुलिस ने बरामद किया। सप्ताह दिन के अंतराल में हुई इन सभी घटनाओं में दहेज हत्या का हीं आशंका ब्यक्त किया जा रहा है और मृतक के नैहरवालों ने सम्बंधित थानों में दहेज हत्या का हीं मामला दर्ज करवाया है। बिरनी थाना के चोंगाखार पंचायत के गुरहा निवासी दशरथ प्रसाद वर्मा(दूलो माहतो) ने जमुआ थाना में एक आवेदन देकर बताया कि अपनी पुत्री संजू कुमारी का विवाह आज से छह माह पहले जमुआ थाना के चचघरा पंचायत के इकतारा निवासी गोवर्धन माहतो(अमृत माहतो) के साथ हुई थी। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार विवाह में चार लाख रुपया नगद व एक लाख का सामान देकर अपनी बेटी को विदा किया था। लेकिन विवाह के 2 माह बीतते हीं बेटी की ससुराल से ग्लेमर बाइक की डिमांड शुरू हो गई। जिसे वे देने में मैं असमर्थ था। दशरथ वर्मा ने आरोप लगाया कि इसके बाद मेरी बेटी से ससुराल में झगड़ा झंझट, मारपीट करना शुरू कर दिया गया। इस सम्बंध में पंचायत भी हुई। समझौता भी हुआ था लेकिन समझौता के 10 दिन बाद फिर मारपीट होने लगी। इसी बीच मेरी बच्ची के ससुराल वालों ने रविवार को मेरे मोबाइल पर मुझे सूचना दिया कि तुम्हारी बेटी कुआं में गिर गई है। सूचना पर हम सभी पहुंचे तो देखा कि मेरी बच्ची का शव कुआं के पास रखा हुआ है। मृतका के पिता ने गोवर्धन महतो समेत बेटी के ससुराल के अन्य लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए जमुआ पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। जमुआ पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!