कोडरमा-गिरिडीह ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
जमुआ/जन की बात
शनिवार साढ़े तकरीबन शाम चार बजे कोडरमा-गिरिडीह रेलवे मार्ग के हीरोड़ीह थाना क्षेत्र के नैयटांड(धुरैता) के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी पंचायत के ग्राम बरवाडीह निवासी 44वर्षीय बोधी यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोधी यादव शौच के लिए गया था इसी दरम्या कोडरमा से गिरिडीह की ओर जा रही ट्रेन के चपेट में आ गया। परिजनों ने बताया कि बोधी यादव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गांव से दूर घटना होने के कारण लोगों को जानकारी भी देर से हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। घटना से कोहराम सा मच गया। घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले मामले की जांच पड़ताल कर रही है।