भारत की शटलर पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को हरा कर कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. पैर में चोट के बावजूद उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया. अब कुछ ही देर में लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगे. पीवी सिंधु ने पहले गेम में आक्रामक शुरुआत की और 3-1 की बढ़त ले ली. हालांकि, मिशेल ली ने वापसी करते हुए स्कोपीवी सिंधु ने जीता सोना र 4-4 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. स्कोर 5-5, 6-6, 7-7 तक बराबर चलता रहा. सिंधु के बाएं पैर में लगी चोट का असर दिख रहा था, जिसका फायदा मिशेल ली नेट के शॉट्स खेलकर उठा रही थीं. यह बात सिंधु समझ चुकी थीं तो उन्होंने नेट के गैप को भरने की कोशिश की, जिसका फायदा हुआ और भारतीय शटलर ने शानदार ड्रॉप खेलते हुए 11-8 की बढ़त ले ली. ब्रेक के बाद तो सिंधु के खेल का कोई जवाब नहीं था. उन्होंने अपनी बढ़त 16-10 तक पहुंचा दी. ली ने यहां वापसी की कोशिश की, लेकिन उनके पास सिंधु के स्मैश और फ्लिक टॉस का कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने 21-15 से पहला गेम अपने नाम किया.