सड़क दुर्घटना में घायल ब्यवसायी की इलाज के क्रम में मौत
बेंगाबाद / जन की बात
सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल नईटांड के सीमेंट व्यवसायी देवेंद्र उर्फ घपरू महतो की इलाज के दौरान शुक्रवार को वेलोर मे मौत हो गई। व्यवसायी की मौत की घटना से गांव मे मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। सीमेंट व्यवसायी देवेंद्र प्रसाद वर्मा हरिला पंचायत के नइटांड गांव का रहने वाले थे। 02 मार्च की शाम को वह दूकान से अपना घर पैदल जा रहे थे। इस बीच पीछे से एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे वेलोर मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। व्यवसायी की मौत की घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह, मुखिया महेन्द्र प्रसाद वर्मा, रेणुलाल चौरसिया, निर्मल साह, शिवशंकर वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है, और उनके निधन पर श्रद्धांजलि दिया गया।