होम गिरिडीह Giridih सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने भव्य इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने भव्य इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

0

सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने भव्य इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

 

गिरिडीह/जन की बात

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने रोटरी क्लब गिरिडीह कपल के साथ मिलकर एक भव्य इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस उत्कृष्ट प्रतियोगिता में सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बीएनएस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, वेव इंटरनेशनल स्कूल, ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल, मेक इंडिया स्कूल, डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल, डिस्कवरी पब्लिक स्कूल और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सलूजा ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने दीप प्रज्वलित कर किए।

प्रतियोगिता के नृत्य प्रदर्शन का मूल्यांकन श्रीमती स्नेह जैन (प्रिंसिपल, जैन विद्यालय), श्रीमती हरदीप कौर (सहायक प्रोफेसर, स्कॉलर बी.एड. कॉलेज), और श्रीमती कविता राजगढ़िया (सचिव, इनर क्लब, गिरिडीह) द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम अद्भुत और मनोरंजनपूर्ण रहा, जिसमें सभी स्कूलों के छात्रों ने कला की उच्चतम मानकों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सभी छात्रों के प्रदर्शन पर बढ़ावा देते हुए उनके उत्साह की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात की। प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्नलिखित हैं:

ग्रुप A:

1st – मेक इंडिया स्कूल,

2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

ग्रुप A सोलो:

1st – मेक इंडिया स्कूल,

2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

 

ग्रुप B:

1st – ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल,

2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

3rd – डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल,

ग्रुप B सोलो:

1st – मेक इंडिया स्कूल,

2nd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

3rd – डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल,

 

ग्रुप C:

1st – बीएनएस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,

2nd – ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल,

3rd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,

ग्रुप C सोलो:

1st – सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,

2nd – मेक इंडिया स्कूल,

3rd – सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version