सायबर अपराधियों ने एसपी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाया
लोहरदगा/जन की बात
सूबे में सायबर अपराधियों के हौसले बुलंद है। आम आदमी की तो छोड़िए ये लोग जिला के पुलिस कप्तान को भी आंख दिखा रहे हैं। राज्य में सायबर अपराधियों ने अब कमाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। आईएएस और आईपीएस के नाम पर फर्जी फ़ेसबुक और व्हाट्सएप आईडी बनाकर रुपये ऐठने की जुगत की जा रही है। अपराधियों द्वारा लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया है। एसपी ने अपने आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल पर यह जानकारी साझा की है। एसपी हारिस बिन जमां ने आम से लेकर खास तक से अपील की है। कहा कि अगर उक्त फर्जी फ़ेसबुक प्रोफाइल से कोई पैसा मांगे या किसी तरह का प्रलोभन दे तो उसके झांसे में न आये। यह सायबर क्रिमिनल का काम है। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। उन्होंने अपने वॉल पर लिखा कि “किसी ने मेरी फर्जी प्रोफाइल बनाई है। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि इस प्रोफ़ाइल से किसी भी अनुरोध पर विचार न करें। कृपया इस प्रोफ़ाइल को रिपोर्ट करें।
यहां याद दिला दें कि बीते 12 अक्टूबर को हजारीबाग के पुलिस कप्तान मनोज रतन चोथे का भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया था। वहीं, गोड्डा डीसी जिशान कमर के नाम पर एक फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई गई थी। यह आईडी फोन नंबर 8087373776 के सहारे बनायी गई थी।
बहरहाल सायबर अपराधियों के इस दुस्साहस का हर ओर चर्चा है। लोगों ने कहा कि ये अपराधी हमेशा प्रशासन को चकमा देते रहता है। ऐसे में आम आदमी कितना सुरक्षित है समझा जा सकता है। कहा झारखंड में सायबर ठगों की चांदी है। प्रयाप्त टेक्निक और करवाई की इच्छाशक्ति की कमी के कारण ये फल फूल रहे हैं।
यहां आपको आसपास के अलावा देश दुनियां की भी खबरें, सूचनाएं मिलेगी। कृपया हमारी इस कोशिश को आगे बढ़ाने में मदद करें।