थमा प्रचार का शोर
डुमरी/जन की बात
डुमरी उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार की शाम थम गया. प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम हेमंत सोरेन और आजसू प्रमुख ने अपनी ताकत झोंकी. सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी के पक्ष में रोड शो किया. आज आखिरी दिन जेएमएम और आजसू दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता अपनी ताकत झोंकी. इस रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी जनसभा किया और तेलों से 2 किमी तक पदयात्रा निकाली. बोकारो के नवाडीह प्रखंड, चंद्रपुरा प्रखंड में आजसू के सुप्रीमो आजसू के हजारों समर्थक के साथ एनडीए गठबंधन की सहयोगी यशोदा देवी को जीत दिलाने की जनता से अपील की. अब देखने वाली बात होगी कि डुमरी उपचुनाव में सीएम का रोड शो काम करता है या आजसू की सभा अपना असर दिखाएगी. आज प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है . उपचुनाव (Dumri by-election 2023) पांच सितंबर को होना है.
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
5 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि 8 सितंबर को गिरिडीह के पचम्भा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में 8 बजे से मतगणना की जाएगी. मतगणना हेतु 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउण्ड की मतगणना की जानी है.