होम झारखण्ड उधवा के अंचल अधिकारी कमरे में मृत्य मिले

उधवा के अंचल अधिकारी कमरे में मृत्य मिले

0

उधवा के अंचल अधिकारी(सीओ) विक्रम महली का शव सोमवार को संदिग्ध अवस्था में उनके किराए के आवास में मिला. वह राजमहल में अंजनी नंदन चौरसिया के मकान में किराए पर रहते थे. आज सुबह घर में काम करनेवाली नौकरानी ने घर को अंदर से बंद देखकर सीओ के चालक मनोज को इसकी सूचना दी. मनोज ने फोन पर उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फर्श पर गिरे हुए थे. खिड़की से चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद मकान मालिक व अन्य लोगों को सूचना दी. बगल में ही कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय व थाना प्रभारी प्रणित पटेल रहते हैं. सभी पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर अंदर गए.

तुरंत राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया गया. उन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खाना टेबल पर रखा हुआ था. उनके शरीर पर सिर्फ एक गमछा था. जानने वाले बताते हैं कि वह हाई शुगर के मरीज थे. 2021 को उनकी पोस्टिंग उधवा में सीओ के रूप में हुई . मूलत: वह रांची में केसारी बागान, चुटिया के रहनेवाले थे. पिछले साल विक्रम महली को डेंगू हो गया था. करीब एक माह तक वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराये थे. उन्हें ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी कई तरह की बीमारी थी. रविवार की रात करीब आठ बजे घर का काम करनेवाली महिला खाना बनाकर गई थी. उसने बताया कि तीन रोटी बनाई थी, लेकिन साहब ने बस एक कौर खाया. आशंका जताई जा रही है कि तबीयत बिगड़ने पर वह बिछावन पर जाकर लेट गए. शुगर व ब्लड प्रेशर के लो होने की वजह उनकी मौत हो गई.

मौत की सूचना मिलने पर एसडीओ रोशन साह भी पहुंचे हैं. स्वजनों को सूचना दे दी गई है. वह रांची से साहिबगंज के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल शव को मॉर्चरी में रखा गया है. स्वजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल इस घटना से अंचल कार्यालय सहित प्रखंड कार्यालय में भी मातम छाया हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version