होम देश-विदेश यूक्रेनी गर्लफ्रेंड से विवाह कर यूक्रेन में है बिहार का राकेश शंकर

यूक्रेनी गर्लफ्रेंड से विवाह कर यूक्रेन में है बिहार का राकेश शंकर

0

यूक्रेनी गर्लफ्रेंड से विवाह कर यूक्रेन में है बिहार का राकेश शंकर

दिल्ली / जन की बात
सिर्फ भारतीय छात्र ही नहीं, ऐसे कई अन्य भारतीय नागरिक हैं जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं और यह प्रार्थना कर रहे हैं कि रूस जल्द से जल्द हमला खत्म कर दे। ऐसी ही एक कहानी बिहार के रहने वाले राकेश शंकर की है जो यूक्रेन में बसे हुए हैं लेकिन अब वे वहां बुरी तरह फंस गए। राकेश की हालत यह है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बंकर में गुजारा कर रहे हैं। राकेश ने कुछ बरस पहले यूक्रेन की एक महिला से शादी की थी, तभी से वे वहां रह रहे हैं। राकेश की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

दरअसल, दुनियाभर के कई नागरिक यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बिहार के सहरसा जिले के राकेश शंकर इन्हीं में से एक हैं। राकेश ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और रिसर्चर स्कॉलर भी रहे हैं। राकेश फिलहाल यूक्रेन के डनिप्रो में रह रहे हैं। बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में राकेश शंकर के हालात के बारे में बताया है और उनसे बात भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक राकेश शंकर 2015 में रूसी भाषा सीखने के लिए यूक्रेन गए थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात यूक्रेन में रहने वाली अक्साना से हुई थी।

कुछ ही समय बाद राकेश और अक्साना ने कोर्ट मैरिज कर ली, इस कपल के दो बच्चे हैं। राकेश यूक्रेन में अनुवादक का काम करते हैं और रूसी, जापानी, फ़्रेंच समेत कई अन्य भाषाओं के भी जानकार हैं। वहां उनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उनके सामने परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा, अब वे भारत आना चाहते हैं लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं है।

एक अन्य रिपोर्ट में राकेश शंकर के हवाले से बताया गया है कि फ्लाइट के टिकट के दाम इतने अधिक हैं कि वे खुद यह कीमत चुकाकर भारत नहीं आ सकते। राकेश शंकर ने बताया कि हालात इतने गड़बड़ हैं कि वे पोलैंड तक भी नहीं जा सकते और दो बच्चों को भी साथ ले जाना है। उन्होंने बताया कि वे अपने पत्नी-बच्चों संग बिहार जाना चाहते हैं और उन्हें बिहार दिखाना चाहते हैं।

फिलहाल राकेश शंकर बुरी तरह यूक्रेन में फंसे हुए हैं। सिर्फ राकेश ही नहीं दुनियाभर की मीडिया सर्विसेस की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो राकेश जैसे तमाम लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं और कुछ ने तो बंकरों में शरण ले रखी है। उधर ना यूक्रेन हार मानने को तैयार है और ना ही रूस अपना हमला खत्म कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर यूक्रेन रूसी सेना के हाथों में जाता है, तो अगला निशाना बाल्टिक राज्य हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version