होम देश-विदेश यूपी और बिहार के बीच होगी गांवों की अदला बदली सात-सात गांव...

यूपी और बिहार के बीच होगी गांवों की अदला बदली सात-सात गांव इधर से उधर होंगे

0

यूपी और बिहार के बीच होगी गांवों की अदला बदली
सात-सात गांव इधर से उधर होंगे

पटना/जन की बात
यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यूपी के सात गांव बिहार के हो जायेंगे और बिहार के सात गांव यूपी के। यूपी के कुशीनगर जिले के सात गांव बगहा के होंगे, जबकि बिहार बगहा के सात गांव यूपी के कहलाएंगे। इसको लेकर दोनों राज्य केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे, केंद्र सरकार का अनुमोदन मिलते ही गांवों की अदला-बदली की प्रकिया पूरी हो जाएगी। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार को पत्र भेज कर यूपी की सीमा से सटे बिहार के सात गांव गंडक पार के पिपरासी प्रखंड का बैरी स्थान, मंझरिया, मझरिया खास, श्रीपतनगर, नैनहा, भैसही व कतकी गांव का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि इन गांवों में जाने के लिए प्रशासन सहित ग्रामीणों को यूपी होकर आना-जाना पड़ता है। यूपी के रास्…

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version