होम गिरिडीह जेल भरो आंदोलन में सड़क पर लेटकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जेल भरो आंदोलन में सड़क पर लेटकर किसानों ने किया प्रदर्शन

0

रिश्वत के रजिस्टर 2 के नकल के लिए महीनों पहले किसान मंच द्वारा शुरू किया गया आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आंदोलन में किसान मंच के तीन लोगों पर हुए केस के विरोध में मंगलवार को किसान मंच के लोगों ने टावर चौक पर जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया। ढोल-नगाड़ों के साथ किसान टावर चौक स्थित सड़क पर बैठ गए। काफी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर लेट गई और नारेबाजी करती रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रजिस्टर टू का अभिप्रमाणित प्रति नहीं दिए जाने के विरोध में विगत 22/02/2022 को समाहरणालय धरना देने जा रहे तीन सौ किसानों में सिर्फ तीन किसान को ही मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 48/2022 में अभियुक्त बनाया गया। कहा कि 300 आंदोलनरत किसानों की जगह सिर्फ एक समुदाय के तीन किसानों को नामजद अभियुक्त बनाकर प्रशासन ने किसानों के बीच फुट डालने का जो नीति अपनाई है उसे सफल नही होने देंगे। इधर टावर चौक पर एसडीएम विशाल्दीप खलको, नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी डटे हुए है। किसान मंच की मांगों पर वार्ता जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version