होम हादसा बांदा में नाव डूबी 20 से ज्यादा डूबे

बांदा में नाव डूबी 20 से ज्यादा डूबे

0

यमुना नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ है. 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की खबर है. बांदा की सीमा में डूबी सवारियों से भरी नाव. बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. नाव पर 33 से ज्यादा लोग सवार थे. थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है.

यमुना नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ है. 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की खबर है. बांदा फतेहपुर की सीमा में मरका घाट पर सवारियों से भरी नाव डूब गई. बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. नाव पर 33 से ज्यादा लोग सवार थे. थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 2 बच्चों और एक महिला का शव नदी निकाला. बाकी बचे 17 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. पुलिस और गोताखोरों की टीम उन्हें ढूढ़ रही है.
बताया जा रहा है कि यमुना नदी में नाव पलट गई, इसमें 33 से अधिक लोग सवार थे. 5 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. 20 लोगों की तलाश में पुलिस और गोताखोर की टीमें जुटी हुई हैं. नाव मरका घाट से फटेपुर जा रही थी. मामला मरका थाना क्षेत्र के मरका घाट का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाव पर 35 से 40 लोग सवार थे. हालांकि आधिकारिक रूप से बताया गया है कि 33 लोग नाव पर जा रहे थे.
बांदा के डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि कोई भी एक पक्के तौर पर नही बता पा रहा है कि नाव में कितने लोग सवार थे. नाव तेज लहरों और बहाव की वजह से डूबी है. रेस्क्यू किया जा रहा है. बांदा में नव डूबी,

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version