होम हादसा मगरमच्छ ने युवक का पैर चबाया

मगरमच्छ ने युवक का पैर चबाया

0

भागलपुर के सुल्तानगंज में मगरमच्छ ने शुक्रवार को एक युवक को अपना निशाना बनाते हुए उसके एक पैर को चबा गया. पिछले एक सप्ताह से मगरमच्छ यहां पर अपना आतंक मचाये हुए हैं. सबसे पहले अजगैवीनाथ मंदिर के पास पिछले दिनों एक मगरमच्छ देखा गया था. श्रावणी मेला के दौरान उसके दिखते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था. मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग असफल रहा था. फिर बुधवार को मगरमच्छ अपना शिकार खोजने नदी से बाहर निकल गया था. मगरमच्छ को बाहर देखते ही ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. किसी तरह मगरमच्छ को वापस पानी में भगाया गया था.

मगरमच्छ ने युवक को बनाया अपना निशाना

शनिवार को सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी जहाज घाट के समीप मगरमच्छ ने स्नान करने गए युवक को पानी के अंदर खींच लिया और उसके एक पैर को चबा गया. युवक किसी प्रकार मगरमच्छ के चंगुल से बाहर निकला. लेकिन, तब तक मगरमच्छ ने युवक के दायां पैर का मांश नोच लिया और उसके नुकीले दांत से उसके पैर की हड्डी भी टूट गई. जख्मी युवक का नाम सुरेश मंडल है. 43 वर्षीय सुरश मंडल किसान है. उसके परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है. जहां उनको बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version