होम गिरिडीह 15 से 18 वर्ष के किशोरों का शुरू हुआ टीकाकरण

15 से 18 वर्ष के किशोरों का शुरू हुआ टीकाकरण

0

15 से 18 वर्ष के किशोरों का शुरू हुआ टीकाकरण

गिरिडीह/जन की बात

केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सोमवार से टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया गया है। सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण का कार्य शुरू हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चैताडीह, गिरिडीह में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि सभी बच्चों को को-वैक्सीन का डोज का उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले भर में करीब पौने 2 लाख बच्चे है, जिन्हें टीकाकरण का लाभ दिया जाना है। सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में जाकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा बच्चों के साथ साथ जिन बच्चों के माता-पिता ने टीकाकरण नहीं लिया है उनको भी टीका का लाभ दें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अतिआवश्यक है। बच्चों के टीकाकरण को लेकर जिले में कुल 13 टीकाकरण केंद्रों का चयन किया गया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, मेडिकल कीट व अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध करा दिया गया है। जिला स्तर से लगातार सभी प्रखंडों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। ताकि टीकाकरण अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो। उपायुक्त ने सभी परिजनों/शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस समय आप सभी महत्ता बढ़ जाती है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र विकल्प टीकाकरण है। अतः आप सभी परिजनों से आग्रह है कि टीकाकरण हेतु अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। साथ ही आधार कार्ड/मोबाइल नंबर एवं स्कूल आईडी कार्ड के साथ टीका केंद्रों में पहुंच टीका का लाभ ले सकते हैं। टीकाकरण अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है इसलिए आप सभी आगे बढ़ इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।
—————————————-
काफी उत्साह के साथ कतारबद्ध होकर बच्चों ने टीकाकरण का लाभ लिया:- उपायुक्त
—————————————-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। काफी संख्या में कतारबद्ध होकर बच्चों ने टीकाकरण का लाभ लिया। बच्चों के साथ उनके परिजनों को भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में सभी अपना योगदान दें। सभी टीका केंद्रों पर बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा का बखूबी इंतजाम क़िया गया है। ताकि किसी को परेशानी न हो। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करना है। जिला अंतर्गत 13 टीकाकरण केंद्रों का चयन किया गया है। जहां बच्चों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। नववर्ष के अवसर पर सोमवार से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन कराएं। साथ ही टीकाकरण स्थल पर योग्य बच्चे अपना आधार कार्ड/मोबाइल नंबर/स्कूल आईडी कार्ड के साथ भी टीका का लाभ उठा सकते हैं।
—————————————-

1. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चैताडीह गिरिडीह।
2. नगर भवन, गिरिडीह।
3. केबी हाई स्कूल, डुमरी।
4. कुम्हरलालो हाई स्कूल, पीरटांड़।
5. अग्रवाल हाई स्कूल, तिसरी।
6. जे.एन.वी, गांडेय।
7. प्लस टू उच्च विद्यालय, बिरनी।
8. हाई स्कूल, बगोदर।
9. हाई स्कूल, गांवा।
10. सीएचसी राजधनवार।
11. सीएचसी जमुआ।
12. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, देवरी।
13. घुठिया प्लस टू उच्च विद्यालय, बेंगाबाद।
—————————————-

“ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन की है सुविधा”
—————————————-
बता दें कि विभागीय आदेश के अनुसार आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने बताया कि जिले के वैसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 है, वे आधार कार्ड/मोबाइल नंबर/स्कूल आईडी कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल/विद्यालय पर जाकर टीका लगवा सकते है। बच्चे अपने परिजनों के साथ अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड एवं स्कूल आईडी कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल या विद्यालय जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर तुरंत टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कुछ विद्यालयों एवं सीएचसी में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित है। जहां चिकित्सकों की पूरी निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
—————————————-

” वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान न दें, कोविड का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं कारगर है, अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं”
—————————————-
वर्तमान में जिला प्रशासन का पूरा फोकस वैक्सिनेशन पर है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाय।टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को इस महा अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस महाअभियान में सभी समुदायों/सभी वर्गो के लोगों का सहयोग मिल रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
—————————————-
” अपील:- अधिकाधिक संख्या में आकर कराएं टीकाकरण:- उपायुक्त”
—————————————-
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने सभी परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर/स्कूल आईडी कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने सभी परिजनों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए बच्चों का टीकाकरण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और समन्वय से हम कोरोना जैसी बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। टीकाकरण अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्राचार्य, डीपीएम एनएचएम, शिक्षकगण, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version