होम Uncategorized अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

0

चालान भरने के पैसे नहीं है – वायरल वीडियो

दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए –

प्रीति उत्तराखंड की रहने वाली है। न पढ़ाई, न जॉब। सिर्फ रील बनाती है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 2–2 अकाउंट हैं। सभी अकाउंट्स पर 12.90 लाख फॉलोअर्स हैं।

विनीता नोएडा में ही रहती है। ये भी Reel के नशे की वजह से ज्यादा दिन तक कोई जॉब नहीं कर पाती। इसका एक Video 2 लाख व्यूज हो गया। तब से इसको ज्यादा शौक चढ़ गया।

इन दोनों का साथी है पीयूष। ये दिल्ली का रहने वाला है। 12वीं पास है। मामूली जॉब करता है। इन दोनों की Reel शूट करने में हेल्प करता है।

अब कह रही हैं कि सोशल मीडिया से इतनी कमाई नहीं, जो स्कूटी का चालान भर सकें। माफी मांग रही हैं। कह रही हैं कि आइंदा ऐसी Reel नहीं बनाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version