जमीन विवाद में गोलीबारी
गिरिडीह/जन की बात
जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे गुट पर दंबगई दिखाने का प्रयास किया. मामले में गिरिडीह के पचंबा थाना में ताजुद्दीन अंसारी के आवेदन पर शहर के भंडारीडीह के गुड्डु कुरैशी, शाकिब इकबाल और मोनू पठान के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, तो पुलिस तीनों को गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. इधर ताजुद्दीन अंसारी ने पचंबा थाना को दिए आवेदन में तीनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोड़ो में एक एग्रीमेंट के आधार पर जमीन है. और इसी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहा था कि तीनों आरोपी वहां आ धमके, और जमीन पर निर्माण कार्य कराने को लेकर रंगदारी की मांग करने लगें. इस दौरान जब तीनों का विरोध किया गया, तो एक आरोपी ने उन पर पिस्तौल तानते हुए गोली मारने की धमकी दिया. इस दौरान जब ताजुद्दीन के साथी ने मदद के लिए आवाज लगाया, तो तीनों वहां से गोली फायरिंग कर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद भुक्तभोगी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. भुक्तभोगी के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.