होम जमुआ बिजली चोरी के आरोप में 14 पर प्रथमिकी

बिजली चोरी के आरोप में 14 पर प्रथमिकी

0

बिजली चोरी के आरोप में 14 पर प्रथमिकी

लगातार सामने आ रहे हैं बिजली चोरी के मामले

जमुआ/जन की बात

जमुआ क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा आए दिन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है बावजूद विधुत चोरी में कोई कमी नहीं आ रही है। विभाग के कनीय विधुत अभियंता दुर्गेश नन्दन सहाय और उसकी टीम ने मंगलवार देर शाम जमुआ थाना क्षेत्र के 14 लोगों पर प्रथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि सप्ताह दिन पहले भी इस क्षेयर के 18 लोगों पर प्रथमिकी दर्ज करवाई गई थी लेकिन विधुत चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कनीय अभियंता और उसकी टीम ने मंगलवार को चोरी से विद्युत उपयोग करने को लेकर छापेमारी की। कनीय अभियंता के अनुसार चोरी से विद्युत उपयोग रोकने की मंशा से की गई छापेमारी में 14 ब्यक्ति दोषी पाये गए। कनीय अभियंता ने जमुआ थाना को एक आवेदन देकर ऐसे सारे दोषियों पर प्रथमिकी दर्ज करवाई है। दोषियों में कई के पास विद्युत विभाग का बकाया रहने के कारण विधुत सम्बंध विच्छेद किया गया है। बावजूद लोग चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे हैं। दिये गए आवेदन के अनुसार जमुआ थाना के खरगडीहा पंचायत के गांड़ो के समीद खान पर 4000 रुपये, खरगडीहा के मो. आज़ाद पर 16000 रुपये, खरगडीहा के हीं मो. सलीम पर 8000 रुपये, सादिक खान पर 30000 रुपये, चुंगलो पंचायत के क़ाबईटांड के ज़ाकिर अंसारी पर 4000 रुपये, इसी गांव के सलामत अंसारी पर कुल 33367 रुपये, मो. ताहिर अंसारी पर 4000 रुपये, असगर अंसारी पर 29540 रुपये, उस्मान अंसारी पर 29977 रुपये, हनीफ़ अंसारी पर 33156 रुपये, नबी मियां पर 28992 रुपये, सुलेमान अंसारी पर 30667 रुपये, पोबी पंचायत के तेतरआमो के अली असगर पर 10000रुपये और पोबी के दंडाटांड के सरयू राम पर 10000रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता ने कहा कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह करवाई की गई है। लोग यदि अपना बकाया बिल जमा नहीं किये या चोरी से विधुत उपभोग किये तो आगे कार्रवाई जारी रहेगी। विधुत अभियंता के अलावा छापेमारी टीम में विद्युत कर्मी रोहित कुमार वर्मा, विरेन्द्र कुमार, जहांगीर आलम की भी उपस्थिति रही। बहरहाल छापेमारी की लगातार कार्रवाई से चोरी से विधुत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं में हड़कंप है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version