होम झारखण्ड चतरा पुलिस को सफलता, चार नक्सली दबोचे गए

चतरा पुलिस को सफलता, चार नक्सली दबोचे गए

0

चतरा पुलिस को सफलता, चार नक्सली दबोचे गए

रांची/जन की बात

चतरा पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी जंगल से टीपीसी के सबजोनल कमांडर रामराज रजक समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ नायक जी पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत गांव का रहने वाला है।

गिरफ्त में आए अन्य उग्रवादियों में चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के तपसा गांव का उमेश कुमार, दिलीप कुमार, पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव का होरिल भुईयां, हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के गोपदा गांव का गणेश महतो व मनातू का राहुल कुमार तथा लातेहार के बालूमाथ का श्याम उरांव शामिल है।

रामराज रजक पर पलामू, चतरा और हजारीबाग में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उग्रवादियों से बरामद हथियारों में एक एम वन ग्रैंड राइफल एक 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, नौ एमएम की अमेरिकन स्टेनगन एक, देसी भराठी बंदूक, दोनाली सिंगल शॉट देसी कट्टा शामिल हैं। इसके अलावा 105 गोलियां और स्टेनगन की मैगजीन भी बरामद की गई है।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि टीपीसी का सबजोनल कमांडर सिमरिया के पुटकी जंगल में अपने साथियों के साथ लेवी के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। इसकी सूचना पर रामराज रजक और उसके छह अन्य साथियों को दबोच लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version