होम गिरिडीह शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का उत्पातरे लवे ट्रेक...

शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का उत्पातरे लवे ट्रेक उड़ाया

0

शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का उत्पातरे लवे ट्रेक उड़ाया

रांची/जन की बात

शुक्रवार देर रात को नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। रेलवे ट्रेक भी उड़ाए। शीर्ष नक्सली और सीपीआई माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उसकी पत्नी  शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाये बंद के पहले नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। हावड़ा-मुंबई रूट पर पश्चिम सिंहभूम में चक्रधपुर रेल मंडल के सोनुवा और लाटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया।

घटना शुक्रवार रात दो बजे की है। अप लाइन पोल संख्या 323/3 व डाउन लाइन पोल संख्या 323/4 पर हुये इस विस्फोट की आवाज पांच किमी तक सुनाई पड़ी। ट्रैक के साथ  सीमेंट कंक्रीट स्लीपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। दोनो रेल लाइन के ओएचई तार भी टूट गये। घटना के बाद  अप व डाउन लाइन में गुजर रहे 15 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा 21 मालगाड़ी को सोनुवा, चक्रधरपुर, राउरकेला सहित कई स्टेशन पर रोक दिया गया। शनिवार सुबह 8.40 बजे के बाद ट्रैक पर आवाजाही सुचारू हो सकी। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद  एक बैनर भी टांग दिया। बंद शनिवार को बुलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक घटना के 5 मिनट पहले शुक्रवार  रात करीब 1.55 मिनट पर अप लाइन पर हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस गुजरी थी। विस्फोट की आवाज सुन कर रेलवे ने सोनुवा स्टेशन से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन की ओर निकल चुकी मुंबई-हावड़ा मेल को सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आसनतलिया गांव के पास रोक दिया गया। वहीं रेलवे ने एहतियात  के तौर पर अप हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस को सोनुवा स्टेशन पर रोक दिया।

इस क्रम में अप में सीएसटीएम हावड़ा मेल, हावड़ा -पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, हावड़ा- एलटीटी समरसत्ता, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, पुरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,  दुरंतो एक्सप्रेस। डाउन में  बिलासपुर पटना सप्ताहिक, सीएसटीएम हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस,  टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस खड़ी रही।

घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, चक्रधरपुर थाना प्रभारी बी के सिन्हा, आरपीएफ इंसपेक्टर टी पी सोरेन, रेलवे के सीनियर डीईएन कोऑडिनेशन, एईएन सहित आरपीएफ, आरपीएफ कमांडों और जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवान करीब साढे चार बजे घटना स्थल पर पहंचे। बम निरोधक दस्ता ने जांच की गई। जांच के बाद सुबह करीब 8.40 बजे थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचलान करने की अनुमित दी गई।

चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक ने कहा कि नक्सली बंदी को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे सतर्कता बरत रही है। इस प्रकार की घटना फिर से न हो इस पर मंथन चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version