होम गिरिडीह दिव्यांग कैंप का आयोजन

दिव्यांग कैंप का आयोजन

0

दिव्यांग कैंप का आयोजन

गिरिडीह / जन की बात

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा एक विराट दिव्यांग कैम्प 24 फरवरी को जैन धर्मशाला, बड़ा चौक, गिरिडीह में लगाया जाएगा। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में जिन दिव्यांगों ने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है। वे भी अपना आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र व पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर आ सकते हैं। इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ-पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आंर्थोशूज ( जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने हेतु नाप लिया जाएगा व दिल्ली कार्यशाला में बनाकर 11 मार्च को यहीं प्रदान किए जाएंगे। जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन सेठी ने बताया कि कैम्प में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम विशिष्ट अतिथि होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version