होम क्राइम दोहरे हत्याकांड के 40 दिन बाद भी नहीं हुआ उद्भेदन, विरोध प्रदर्शन

दोहरे हत्याकांड के 40 दिन बाद भी नहीं हुआ उद्भेदन, विरोध प्रदर्शन

0

दोहरे हत्याकांड के 40 दिन बाद भी नहीं हुआ उद्भेदन, विरोध प्रदर्शन

राजधनवार / जन की बात
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य की अगुवायी में निकाला पैदल मार्च, की गिरफ्तारी की मांग।
गिरिडीह जिला अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के सुदूरवर्ती महेशमरवा पंचायत के झलकडीहा नवादा गांव स्थित हरदिया नदी में पिछले 26 जनवरी को दोपहर झलकडीहा की एक महिला तथा 14 वर्ष की एक बच्ची की हत्या कर नदी में फेंक दिए जाने का सनसनीखेज मामले के लगभग 40 दिन बाद भी पुलिस द्वारा किसी अपराधी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। सोमवार को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य सह भाकपा माले नेत्री रेखा अग्रवाल के नेतृत्व में धनवार के पुनितराय स्टेडियम से गाँधी चौक तक दर्जनों महिलाओं तथा भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च निकाला कर थाना परिसर में नारेबाजी की गई। साथ ही हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की गई। जिला परिषद सदस्य रेखा अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड के हेमंत सरकार ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह पंगु बना दिया है। इन्हें सिर्फ गरीबों से वसूली के लिए रखा गया है। कहा कि पुलिस की विफलता के बाद महिलाएं व बच्चियां अब घर से निकलने से डर रही है। कहा कि पिछले 26 जनवरी को घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के हरदिया नदी में कपड़ा धोने व नहाने गई महिला जगीरा खातून तथा 14 वर्षीय बच्ची नाजिया परवीन की दिन दहाड़े हत्या कर दिया जाता है और प्रशासन मौन रहती है। 40 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोई दिलचस्पि नही दिखा रही है। कहा कि अब यह बात स्पष्ट समझ में आ रही है कि पुलिस हत्यारों को बचाने में लगी हुई है। कहा कि खोरीमहुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो के आने के बाद हत्या, लूट, छिनतई जैसे कई संगीन मामले को 24 घण्टे से लेकर 72 घण्टों के अंदर सुलझा लिए जाने का श्रेय जाता रहा है पर दोहरे हत्याकांड मामले पर दिलचस्पी नही लेना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। कहा कि अविलंब गिरफ्तारी नही हुई तो महिलाएं अब सड़क पर बैठने को मजबूर होगी। इस दौरान माले नेता किशोरी अग्रवाल, रूही तबस्सुम, साजिद हुसैन, जिलानी अंसारी, विनोद कुमार, कौशल्या दास, यशोदा पांडेय, मेराज आलम, गोपाल प्रसाद भदानी, कयूम अंसारी सहित दर्जनों महिला व पुरुष शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version