होम झारखण्ड महिलाओं के सभी सेक्टरों में विकास को लेकर मंथन

महिलाओं के सभी सेक्टरों में विकास को लेकर मंथन

0

महिलाओं के सभी सेक्टरों में विकास को लेकर मंथन

 

रांची / जन की बात

बिता रविवार झारखण्ड के लिए एक महति दिन साबित हुआ…….प्रेस क्लब रांची के सभागार में लिव फाउंडेशन, विश्व युवा केन्द्र और . …..रांची प्रेस क्लब के बैनर तले महिला अधिकार और उत्थान को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई…….. कार्यक्रम में महिलाओं की राजनीति में भागीदारी, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, महिलाओं के स्वास्थ्य ……और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून पर चार अलग अलग ग्रुप बांटकर …..उसकी समीक्षा और सुधार पर चर्चा की गई…….और सम्बंधित समूह द्वारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री……. रामेश्वर उरांव के समक्ष प्रस्तुत की गई……
मंत्री ने समूह द्वारा उल्लेखित तकरीबन मांगो से अपनी सहमति जताते हुए कहा ……..कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था के लिए वे सरकार से बात करेंगे……..जेपीएससी और जेएसएससी व अन्य नियुक्तियों में महिलाओं के लिए कट ऑफ मार्क्स एसटी/एससी के समतुल्य किये जाने पर भी उन्होंने सहमति जताई……… कहा कि वे राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी के पक्षधर हैं…….उनकी पार्टी की कोशिश है कि पंचायतों की तरह विधान सभा और लोकसभा में भी ……महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हों…….उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्तर पर यह पहल की गयी है.

सुरक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर चर्चा

महिला सुरक्षा, महिला रोजगार और महिला स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा हुई. इस चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया. लिव फाउंडेशन की छंदोश्री ने बताया कि महिलाओं पर ग्रुप डिस्कशन के दौरान जो बातें निकलकर सामने आई है उसे मुख्य अतिथि के सामने रखा गया. अब एक चार्टर ऑफ डिमांड तैयार किया जाएगा और उसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा विधान सभा स्पीकर के समक्ष रखा जाएगा.

आर्टिस्ट् शालिनी कर्ण और पत्रकार आनंद दत्त ने पेंटिंग के जरिये महिलाओं की अहमियत और उसके योगदान को बताया. इस दौरान क्लब के सभागार में शालिनी द्वारा बनाये गए पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. इस दौरान फाउंडेशन ने महिलाओं को आगे बढ़ाने वाले 17 लोगों को सम्मानित किया. ओलिंपियन निक्की प्रधान के पिता सोमा प्रधान, राष्ट्रीय तीरंदाज नासिका और ननिका के पिता दुबी पूर्ति, अजय जायसवाल, गिरिजा सतीश, पैड मैन मंगेश झा, फादर विंसेट टोप्पो, विजय चौरसिया, अनिल भगत, दीपक अम्बष्ट, विष्णु राजगढ़िया, प्रकाश सहाय, सनी शरद, ओम रंजन मालवीय, इल्लियास माजिद, शाहनवाज अहमद, गुलाम रब्बानी और कोच नरेन्द्र सैनी को सम्मानित किया गया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने महिलाओं के सशक्तिकरण को आज की जरूरत बताया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के सचिव जावेद अख्तर ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version