होम गिरिडीह आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त गावां पहुंचे

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त गावां पहुंचे

0

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त गावां पहुंचे

गिरिडीह/जन की बात

राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी 13 प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज उपायुक्त ने गांवा प्रखंड के अमतरो पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिन्होने टीका नहीं लिया है, उन्हें कैम्प के माध्यम से टीका दिया जाय। उन्होने आगे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा लोगों को आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंच सरकार के द्वारा देने का कार्य किया जा रहा है।  विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित जमीन का ऑनलाईन व निबंधन के लिए प्रखण्ड व जिला में आकर आवेदन देते है, आज सरकार आपके लिए आपके पंचायत में इन सारी सुविधाओं को सरल व सहज रूप से आप तक पहुंचा रही है। उक्त कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

विशेष शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रम विभाग के द्वारा असंगठित मजूदरों का निबंधन किया जा रहा है, साथ हीं ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन की भी कार्रवाई शिविर में की जा रही है। इसके अलावा नीलांबर जल समृद्धि योजना, सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की लाभुकोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया कि सरकार द्वारा सभी सुपात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड के व्यापक उपयोग एवं उर्वरक, कीटनाशक, उन्नत कृषि उपकरण के कृषि कार्यों में उपयोग हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान बन्धु इस योजना का लाभ लें। सरकार के द्वारा स्वरोजगार की चाह रखने वाले आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग श्रेणी के युवाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, योजना के तहत् सरकार द्वारा गठिन विभिन्न निगमों के माध्यम से युवाओं को अनुदान सहित अनुदानित दर पर ऋण की सुविधा मिलेगी।

—————————————-

 

अमतरो पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने जनता दरबार लगाया, सुनी ग्रामीणों की समस्या, त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

====================

 

अमतरो पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने जनता दरबार लगा कर आमजनों के समस्यायों व शिकायतों को सुना एवं त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, पशु शेड, पशुधन विकास योजना, जॉब कार्ड, कृषि विभाग, कम्बल वितरण, आय प्रमाण पत्र, निवास आदि से संबंधित शिकायतों को सुना एवं त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने गांवा प्रखंड के नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया तथा बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए उक्त कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करें तथा सभी प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निराकरण सुनिश्चित कराएं। ताकि किसी भी ग्रामीण को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी न हो। इसके अलावा उपायुक्त ने उत्क्रमित विद्यालय, अमतरो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मरम्मती कराने का सख्त निर्देश दिया। ताकि बच्चों का पढ़ाई बाधित न हो सकें। साथ ही वहां पेयजल की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित उपस्थित कर्मियों को शिविर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

—————————————-

 

जिला स्तर से नियमित हो रही है मानीटरिंग

—————————————-

समस्याओं का निष्पादन ससमय हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिला स्तर से आयोजित सभी आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों की नियमित मानीटरिंग की जा रही है। स्वयं उपायुक्त इसकी निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन योजना की आहर्ता रखने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

—————————————-

 

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उपायुक्त के द्वारा किया गया निरीक्षण

====================

आज के *”आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त के द्वारा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।

—————————————-

निरीक्षण के क्रम उपरोक्त के अलावा पूर्व विधायक, सीपीआई माले, राज कुमार यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।*

—————————————-

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version