होम गिरिडीह गिरिडीह में आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम’ का आयोजन

गिरिडीह में आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम’ का आयोजन

0

गिरिडीह में आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम’ का आयोजन

गिरिडीह/जन की बात

शनिवार को गांडेय विधायक व उपायुक्त राहुल सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 04 प्रखंड विकास पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तर पर शनिवार को गिरिडीह नगर भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अमृत महोत्सव के तहत ”आवास दिवस-सह-महागृह प्रवेश ” कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नगर भवन में आयोजित आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक, गांडेय एवं उपायुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से 05-05 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु बुलाया गया था। आवास निर्माण में अच्छे कार्य प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड एवं जिला के पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया। पीएम आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 04 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (गिरिडीह, बेंगाबाद, डुमरी एवं सरिया) को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखण्डों में तेजी से आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रखण्ड से दो ऐसे लाभुकों का चयन किया गया है , जिन्होंने 06 माह के अन्दर आवास पूर्ण कर लिया है। जिन पंचायतों में तेजी से आवास पूर्ण करायें गये है, उन पंचायतों के 02 मुखिया एवं 02 पंचायत सेवक को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर ( प्रखण्ड स्तर ) के पद पर 02 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। द्रुतगति से आवास पूर्ण करने वाले कुल 26 लाभुकों को जिला स्तर से पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रखंडों से पांच पांच लोगों अर्थात कुल 65 लाभुकों को बुलाकर गृह प्रवेश सामूहिक रूप से कराया गया। इसके साथ ही पूरे जिला में आज लगभग 2000 आवास में गृह प्रवेश अनेक अनेक पंचायतों में कराया गया।

“गिरिडीह जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियां”

कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ 1 अप्रैल 2016 से इंदिरा आवास योजना का पुनर्गठन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केन्द्र प्रयोजित एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत् सामाजिक , आर्थिक एवं जाती जनगणना 2011 के आधार पर आवासविहिन , एक या दो कमरे के कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को आवास मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत गिरिडीह जिला में आवास निर्माण हेतु 1,30,000 / – रू ० का अनुदान भारत एवं राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उक्त राशि को तीन किस्तों में लाभुकों के खाते में भुगतान किया जाता है , जिसमें प्रथम किस्त 40,000 रुपए द्वितीय किस्त 85,000 हजार रूपए तथा तृतीय किस्त 5,000 रुपए दिया जाता है। उक्त योजना के लाभुक को मनरेगा से अभिसरण के तहत 95 मानव दिवस, निःशुल्क बिजली कनेक्शन की सुविधा, स्वच्छ भारत मिशन/मनरेगा से शौचालय का निर्माण तथा उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत गिरिडीह जिला में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 1,03,773 ( एक लाख तीन हजार सात सौ तिहत्तर ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है , जिसमें 1,01,204 ( एक लाख एक हजार दो सौ चार ) आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 65931 ( पैसठ हजार नौ सौ एकतीस ) आवास पूर्ण कराया जा चुका है , जिसकी वर्षवार विवरणी निम्नवत है : वित्तीय वर्ष 2016-17 में गिरिडीह जिला को 11707 ( इग्यारह हजार सात सौ सात ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है , जिसमें 11466 ( इग्यारह हजार चार सौ छियारसठ ) आवासों को पूर्ण करा लिया गया है । जिला में पूर्ण आवासों का प्रतिशत 98 है । वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रखण्ड गिरिडीह , बिरनी , सरिया , बेगाबाद , जमुआ द्वारा 99 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराया गया है एवं डुमरी , गाण्डेय , धनवार तथा गावां प्रखण्ड द्वारा 98 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में गिरिडीह जिला को 8950 ( आठ हजार नौ पचास ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है , जिसमें 8704 ( आठ हजार सात सौ चार ) आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। जिला में पूर्ण आवासों का प्रतिशत 97 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रखण्ड सरिया , गिरिडीह द्वारा 99 प्रतिशत तथा जमुआ द्वारा 98 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में गिरिडीह जिला को 8850 ( आठ हजार आठ सौ पचास ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें 8626 ( आठ हजार छः सौ छबीस ) आवासों को पूर्ण कराया गया है। जिला में पूर्ण आवासों का प्रतिशत 97 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रखण्ड गिरिडीह , जमुआ , डुमरी तथा सरिया ने 99 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराया गया है।वित्तीय वर्ष 2019-20 में गिरिडीह जिला को 25,733 पचीस हजार सात सौ तैतीस ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 22,294 ( बाईस हजार दो सौ चौरान्बे ) आवासों को पूर्ण कराया गया है। जिला में पूर्ण आवासों का प्रतिशत 87 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रखण्ड सरिया द्वारा 97 प्रतिशत तथा जमुआ , गिरिडीह तथा डुमरी द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक आवासों को पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में गिरिडीह जिला को 22133 बाईस हजार एक सौ तैतीस) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है , जिसमें 14854 ( चौदह हजार आठ सौ चौवन ) आवासों को पूर्ण कराया गया है। जिला में पूर्ण आवासों का प्रतिशत 67 है। वित्तीय वर्ष 2020-21 प्रखण्ड सरिया द्वारा 81 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवास प्लस के तहत गिरिडीह जिला को 26,400 ( छब्बीस हजार चार सौ ) आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 23,855 तिईस हजार आठ सौ पचपन ) आवासों की स्वीकृति एवं 19,334 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा 09 आवास को पूर्ण भी करा लिया गया है, बाकी आवासों में कार्य प्रगति पर है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत गिरिडीह जिला को वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 2012 ( दो हजार बारह ) निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है , जिसमें 1519 ( पन्द्रह सौ उन्नीस ) आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। आवास पूर्ण कराने में जिला का प्रतिशत 75 प्रतिशत है। नगर भवन, गिरिडीह में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा माननीय विधायक, गांडेय, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, विधायक प्रतिनिधि धनवार, अध्यक्ष, जिला परिषद, उप विकास आयुक्त गिरिडीह, निदेशक डीआरडीए, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख बगोदर/ सरिया/ डुमरी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।*

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version