होम Education हेमंत देंगे पारा शिक्षकों को वेतनमान की सौगात

हेमंत देंगे पारा शिक्षकों को वेतनमान की सौगात

1
Jharkhand para teacher vetanman
Jharkhand para teacher vetanman

जन की बात/रांची

पारा शिक के लिए खुशी के दिन बस आने वाले हीं है। हेमंत सरकार सूबे के 64 हजार वेतनमान की सौगात देने का मन बना चुकी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा करेंगे।

इस सम्बंध में रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में इस पर सहमति बनी। पारा शिक्षकों के संघ के साथ भी बैठक होगी, जिसमें उनके लिए बनाई गई सेवा शर्त नियमावली पर अंतिम सहमति बनाई जाएगी।

मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि  नियमावली बिहार मॉडल की तर्ज पर तैयार है। वर्ष के अंत तक इसे लागू कर दिया जायेगा। नियमावली  के प्रस्ताव को वित्त विभाग और विधि विभाग भेजा जाएगा। विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार इस पर अपनी मुहर लगाएगी।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version