होम क्राइम जिला परिषद सदस्य का भाई चलाता है गन फैक्ट्री

जिला परिषद सदस्य का भाई चलाता है गन फैक्ट्री

0

जिला परिषद सदस्य का भाई चलाता है गन फैक्ट्री

रांची पुलिस ने दो को हिरासत में लिया


जिप सदस्य का भाई चलाता है अवैध गन फैक्ट्री। रांची पुलिस ने पिठोरिया के सांगा गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर फैक्ट्री चलाने वाले जिला परिषद के सदस्य हकीम अंसारी के भाई फारूख अंसारी और जुगल लोहरा उर्फ बहरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुगल को उसके घर से पकड़ा है, जबकि आरोपी फारूख को करकट्टा से गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से एक अर्ध निर्मित सिंगल बैरल की पिस्टल, लकड़ी की बंदूक का ढांचा, भट्टी को गर्म करने वाली मशीन के अलावा देसी पिस्टल व दो गोली बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार बीते रविवार को गश्ती पुलिस को यह जानकारी मिली कि पिठोरिया के सांगा गांव निवासी जुगल लोहरा उर्फ बहरा अवैध गन की फैक्ट्री चलाता है। इस सूचना पर पुलिस ने दिन के बारह बजे आरोपी जुगल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जुगल को गिरफ्तार किया। कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद जुगल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से हथियार बरामद किया। पूछताछ में दोनो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

सांगा गांव निवासी आरोपी जुगल और करकट्टा गांव के फारूख हथियार बनाने के एक्सपर्ट हैं। दोनों मिलकर खुद ही अवैध हथियार का निर्माण करते हैं। इसके लिए जुगल व फारूख ने अपने घर पर हथियार निर्माण की सामग्री भी रखी है। पूछताछ में आरोपी जुगल ने पुलिस को बताया कि वह फारूख के साथ मिलकर नए हथियार का निर्माण के अलावा पुराने की मरम्मत आदि कार्य करता है। इसके बाद उन हथियारों को दोनों मिलकर बाजार में बेचते हैं।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तब खुलासा हुआ कि फैक्ट्री का संचालन करने में जिला परिषद सदस्य के भाई फारूख का भी हाथ है। इसके बाद पुलिस की टीम ने फारूख को दबोचने के लिए योजना बनायी। आरोपी जुगल लोहरा से उसे फोन करवाया और कहा कि हथियार खरीदने के लिए पार्टी आयी है। करकट्टा के समीप जंगल में जुगल ने उसे बुलाया। इसके बाद पुलिस की टीम सादे लिबास में जंगल में छिप गई। जंगल में मौजूद आरोपी जुगल के पास जैसे ही फारूख पहुंचा, पुलिस की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। पुलिस की टीम ने फारूख को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली के अलावा अन्य हाथियार भी बरामद हुए।

“पिठोरिया के सांगा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हथियार निर्माण करते थे। दोनों के पास से कई हथियार भी जब्त हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।” -नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी रांची

आरोपी जुगल लोहरा और फारूख अंसारी का खौफ इतना है कि दोनों के खिलाफ गवाही देने के लिए गांव में कोई तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने जब आरोपी जुगल के घर पर छापेमारी कर हथियार जब्त किया, तब पुलिस ने आसपास में मौजूद लोगों को गवाही देने के लिए बुलाया। लेकिन कोई भी ग्रामीण गवाही देने को तैयार नहीं हुए। इस वजह से छापेमारी टीम में शामिल जमादार पारस मणि और हवलदार प्रमोद तिवारी को पुलिस ने गवाह बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version