होम Education परीक्षा को रद्द करने को लेकर बवाल

परीक्षा को रद्द करने को लेकर बवाल

0

परीक्षा को रद्द करने को लेकर बवाल

बरसी लाठियां

रांची/जन की बात

जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर मंगलवार को पुलिस ने मोरहबादी मैदान के पास खदेड़ा। उन पर जमकर लाठियां बरसायीं। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची रही। मौके पर मौजूद भाजपा के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर भी लाठियां बरसायीं।

मंगलवार को अभ्यर्थियों ने पीटी रद्द करने की मांग को लेकर जेपीएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी। अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास जुटे थे। इनके समर्थन में विधायक नवीन जायसवाल और भानु प्रताप शाही समेत कई नेता भी पहुंचे थे। सभी यहां से निकले। ज्यों ही मोरहाबादी टीओपी के पास बैरिकेडिंग के पास पहुंचे, वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस बात पर जनप्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों के साथ पुलिसकर्मियों की बकझक होने लगी। कुछ अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग गिराकर आगे बढ़ने की कोशिश की। तब पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

हालांकि पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार और श्याम किशोर महतो के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हुआ और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को चेयरमैन से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराने की इजाजत दी गई। बता दें कि अभ्यर्थी जेपीएससी की ओर से आयोजित 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की पीटी में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभ्यर्थियों के साथ-साथ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष, आईटी सेल के प्रभारियों समेत उन पर भी लाठीचार्ज की। इसलिए सीएम को सभी से माफी मांगनी चाहिए। भानु ने आरोप लगाया कि सरकार जेपीएससी में बड़ा घोटाला कर रही है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब परिवारवाद नहीं चलेगा, बल्कि अब सिर्फ झारखंडवाद चलेगा। लोहरदगा और साहिबगंज का रिजल्ट सिलसिलेवार आया है, लेकिन अन्य जगहों में गड़बड़ी की गई है। इससे साफ है कि जेपीएससी में बड़े घोटाले की तैयारी है। इसलिए सरकार मेरिट के अनुसार रिजल्ट जारी करे।

रांची के छात्र राहुल राज, रोहित कुमार, मुकुल कुमार, हजारीबाग से आए सचिन प्रसाद व दिव्यांग अरुण प्रसाद ने बताया कि एक तो लोगों का सेंटर सुदूरवर्ती गांवों में कर दिया गया था। जहां तमाम परेशानी के बाद हमने एग्जाम दिया। ऊपर से रिजल्ट जारी होने के बाद भारी अनियमितता सामने आ रही है। इसका विरोध करने के लिए यहां पहुंचे हैं। जिसे कम अंक मिले हैं, उन्हें पास कर दिया गया और अधिक अंक वाले को दरकिनार कर दिया गया। जबकि कटऑफ लिस्ट भी जारी नहीं की गई। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि इस संबंध में जब बात की गई तो कहा गया कि यह महज संयोग है कि रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी आई है। अध्यक्ष ने कहा कि यह महज संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है। वहीं छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर रिजल्ट जारी किया गया है। जिसका हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा।

झारखंड लोक सेवा आयोग बुधवार को सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स जारी करेगा। इसका आश्वासन जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी पीटी के रिजल्ट का कट ऑफ मार्क्स 24 घंटे में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिन गड़बड़ियों की बात सामने आ रही है उस पर भी इस सप्ताह के अंत तक आयोग अपना पक्ष रखेगा। अभ्यर्थी मुख्य रूप से लोहरदगा साहेबगंज, लातेहार जिलों में बनाए गए केंद्रों में परीक्षा में बैठे सीरियल वाइज अभ्यर्थियों के सफल होने का मसला उठा रहे हैं। वार्ता में इस पर अभ्यर्थियों ने सवाल भी उठाया।

उधर, जेपीएससी 16 नवंबर से ही सातवीं से 10वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन ले रहा है। 15 दिसंबर तक आवेदन भरे जाने हैं। इसमें जेपीएससी पीटी में सफल 4293 अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं । मुख्य परीक्षा के पूर्व ही कट ऑफ मार्क्स जारी किया जाना था, लेकिन वह जारी नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version