लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज में आइक्यूएसी की बैठक संपन्न
जमुआ/प्रतिनिधि
मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज प्राचार्य प्रो. कमल नयन सिंह की अध्यक्षता में आइक्यूएसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मुख्य रूप से कॉलेज के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. कमल नयन सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को शीघ्रतापूर्वक कई आवश्यक टास्क पूरे करने के निर्देश दिए दिए ताकि नेक द्वारा कॉलेज के मूल्यांकन में कॉलेज को अच्छे अंक मिल सके। इसको लेकर प्राचार्य ने विभागाध्यक्षों से कॉलेज कक्षाओं का नियमित संचालन, पूर्वव्रती विद्यार्थियों से संपर्क, विभिन्न विषयों पर सेमिनारों का आयोजन, सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, विभिन्न विषयों पर शोध, उधोगपतियों का सेमिनार, जनजातियों की जीवनशैली पर शोध, सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण और इन सभी गतिविधियों को कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर आपलोड करने का निर्देश दिया। विभागाध्यक्षों द्वारा भी कॉलेज प्राचार्य को गतिविधियों को लेकर आश्वस्त करते हुए अपनी समस्याओं को भी रखा कहा कि कॉलेज में पर्याप्त भवन का अभाव है। कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या भी बढ़नी चाहिए, इंटर डिग्री विवाद का भी कोई हल निकालने का प्रयास होना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य, समाजसेवी भूदेव राय, कॉलेज के पूर्वव्रती छात्र संघ के अध्यक्ष बिके चौरसिया, प्रो. बरुन कुमार सिंह, प्रो. बिनोद कुमार राय, प्रो. अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो. शकील अख्तर, प्रो. रामकृष्ण मंडल, प्रो. रूपा परासर, प्रो. अजय कुमार, प्रो. अनिल कुमार देव, प्रो. नागेंद्र पासवान, जय प्रकाश सिंह इत्यादि की उपस्थिति रही।