होम जमुआ कई दिनों से लापता किशोर का शव नदी में मिला

कई दिनों से लापता किशोर का शव नदी में मिला

0

कई दिनों से लापता किशोर का शव नदी में मिला

गिरिडीह/जन की बात

गिरिडीह के गावां से गायब एक किशोर का शव उसी प्रखंड की एक नदी से मिला। गौरतलब हो कि पांच दिन पहले बीते रविवार की शाम गावां बाजार से अपने घर सेरूआ मुशहरी लौटने के क्रम में 18 वर्षीय किशोर सोनू लापता हो गया था। परिजनों की खोजबीन में दूसरे दिन उसकी मोटरसाइकिल सकरी नदी के ही सेरूआ पुल के नजदीक मिली थी। मोटरसाइकिल सिमरबाबा बाबा के पास नदी में लावारिस पड़ी थी। गावां पुलिस तमाम प्रयास के बाद भी सोनू का कोई टोह नहीं ले पा रही थी। सीमावर्ती बिहार तक छान मारी। लेकिन शुक्रवार को उसका शव सकरी नदी के दूसरी डाबर पुल के पास झाड़ी से बरामद हुई है। शव में बहुत सारे घाव के चिन्ह मिले कयास है कि सोनू के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या की गई होगी।

कई दिन होने से शव से दुर्गंध भी आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version