होम जमुआ जमुआ के क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल के विस्तार और मेडिनोवा हेल्थ केयर का...

जमुआ के क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल के विस्तार और मेडिनोवा हेल्थ केयर का उद्घाटन जमुआ विधायक केदार हाजरा ने शुक्रवार को फीता काट कर किया।

0
hospital opening in jamua
hospital opening in jamua

शुक्रवार को जमुआ में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आज की जरूरत है। लोगों की जीवनशैली बदल रही है और इस बदलती जीवनशैली में नई नई बीमारियों की उत्तपत्ति हो रही है जिसके लिए बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जीवन का एक आवश्यक अंग हो गया है।

जमुआ के क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल के विस्तार और मेडिनोवा हेल्थ केयर का उद्घाटन जमुआ विधायक केदार हाजरा ने शुक्रवार को फीता काट कर किया।

कहा कि दोनों हॉस्पिटल अच्छे और नेक विचारों के साथ खोला गया है जो जरूरतमंदों के लिए यहां महानगरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवायेगा। कहा धन कमाना तो इंसान की आवश्यकता है हीं इस भौतिक युग में लेकिन हमारा प्रयास हो कि हमारे किसी भी कार्य से इंसानियत को कभी कोई चोट न पहुंचे। मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि जमुआ स्वास्थ्य सुविधाओं में भी आत्मनिर्भर हो रहा है।

यह बहुत सुकून वाली बात है। लोगों को आधुनिकता स्वास्थ्य सेवाएं मिलना कम बड़ी बात नहीं है। जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि सचमुच यह अच्छी शुरुआत है। इसे प्रेरित करने की आवश्यकता है। इसे बल देने की आवश्यकता है। जब देश कोविड जैसी चीजों को लेकर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनती है तो ऐसे संस्थान अपनी महति भूमिका निभाते हैं। क्रेस्ट केयर के निदेशक डॉ. सुशील ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें अपनी सेवा अपने क्षेत्र में देने का मौका मिला है।

हम और हमारे कलीग यह प्रयास हमेशा करते हैं कि हम लोगों के विश्वास पर खरे उतर सके। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामानंद सिंह के द्वारा किया गया, अध्यक्षता हरला मुखिया महेंद्र यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को डॉ. कुमार निश्छल, डॉ. मनिष्कान्त, भाजपा के परमेश्वर यादव, अजित कुमार, पंसस प्रयाग यादव, बैजनाथ यादव, गंगाधर वर्मा, धीरेन मंडल, कैलाश साव इत्यादि ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version