होम जमुआ पिछड़ों के आरक्षण के लिए आजसू का उपवास

पिछड़ों के आरक्षण के लिए आजसू का उपवास

0

पिछड़ों के आरक्षण के लिए आजसू का उपवास

जमुआ/जन की बात
तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा सूबे में पिछड़ों को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर राज्य के प्रखंड मुख्यालयों में धरना और उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जमुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में भी पार्टी द्वारा अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा सामाजिक न्याय एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की नाकामियों को गिनवाया। कहा सरकार नाकामी छुपाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से राज्य की जनता को किसी तरह का कोई फायदा नहीं दिख रहा है। यह सरकार अपनी वादों को भूल चुकी है। राज्य सरकार बनते ही 500000 युवाओं को रोजगार देने की बात की थी जिसमें 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार नींद में सोई हुई है। इस सरकार से झारखंड के युवा हताश और निराश है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू प्रखंड सचिव जावेद अंसारी व संचालन अजय कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आजसू छात्र संघ के वरीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रखंड सचिव छात्र मोर्चा विनोद कुमार, टुनटुन यादव, धीरज कुमार द्विवेदी, उत्तम तिवारी, मुकेश पाठक, सुलेमान अंसारी, अरविंद द्विवेदी, मंजूर अंसारी, लाल यादव, दौलत मंडल इत्यादि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version