राज्य के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिली ममता
राज्य में बीएसएफ की शक्तियों को लेकर बात हुई
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मिले ममता से
दिल्ली/जन की बात
बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी यह मुलाकात राज्य से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हुई है। पीएम से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने बीएसएप के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात की हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली में बैठक के बारे में जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा ‘मैंने BSF के बारे में चर्चा की, BSF हमारा दुश्मन नहीं है। मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है। मैंने कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा करो और BSF के कानून को वापस लो। मैंने कहा कि राजनीतिक तौर पर आपके साथ हमारे जो भी अंतर हैं वो रहेंगे क्योंकि आपकी और हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है। लेकिन ऐसा न हो कि केंद्र और राज्य के रिश्तों में कोई असर पड़े। राज्य का विकास होने से केंद्र का विकास होता है।’
ममता बुनर्जी ने कहा ‘मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हमने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। बता दें कि केंद्र की ओर से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने जाने का बंगाल सरकार विरोध कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी से मुलाकात की है। सुब्रमण्यम स्वामी की गिनती भाजपा के अंसतुष्ट नेताओं में होती है। बुधवार को दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू में हुई थी। सुब्रमण्यम स्वामी यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी करीब 20-25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा मैं तो आलरेडी जॉइंड हूं। मैं तो सभी समय उनके साथ हीं….हालांकि, इसके बाद उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया