होम हादसा प्रेमिका को खुश करने के लिए कार से लोगों को रौंदा

प्रेमिका को खुश करने के लिए कार से लोगों को रौंदा

0

प्रेमिका को खुश करने के लिए कार से लोगों को रौंदा
एक की मौत, कई घायल, हिरासत में प्रेमी

रांची/जन की बात
कभी कभी लोग कुछ ऐसा उटपटांग कर जाते हैं जिससे कुछ परिवार हीं उजड़ जाते हैं साथ हीं अपनी भी जिंदगी तबाह हो जाती है। गुरुवार की रात एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को खुश करने को लेकर कुछ ऐसा हीं किया। परिणामस्वरूप लोगों से खुद पिटे प्रेमिका को भी पिटवाया और हवालात भी गए। वाक्या झारखण्ड की राजधानी रांची की है। सिल्ली के मनोरंजन कुमार अपनी प्रेमिका के साथ रांची में मार्केटिंग कर वापस अपनी कार से सिल्ली आ रहे थे। रास्ते में खुशी में नशा भी कर लिया था। बताया जाता है कि रास्ते में नामकुम रेलवे क्रोसिंग के पास उसने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए कार की परफ्तार बहुत बढ़ा दी। रफ्तार बढ़ाने से बेकाबू हुई कार से  चार लोग कुचले गए। हादसे में कार से कुचली महिला ने मौके पर हीं दम तोड़ दी। चार लोगों के कुचल जाने के बाद भी वह कार(जेएच01डीएल 5614) को तेज रफ्तार से लेकर आगे निकला, लेकिन कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक मनोरंजन और उस पर सवार प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इसी समय वहां पहुंची नामकुम पुलिस ने दोनों को गुस्साई भीड़ से बचाया और अपने कब्जे में कर लिया।
पुलिस के मुताबिक चालक मनोरंजन ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए रांची आया था। खरीदारी के बाद रात में वह सिल्ली लौट रहा था। रास्ते में उसने शराब का सेवन किया था। नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास उसने प्रेमिका को खुश करने के लिए कार की रफ्तार बढ़ा दी थी। कुछ दूर आगे जाने पर कार बेकाबू हो गई। उसी समय वहां से गुजर रही पचिया देवी समेत दो लोग कार की चपेट में आ गए।
घटना के समय पचिया जोरार से परिचित के यहां से शादी पूर्व कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी। इसके बाद बेकाबू कार की चपेट में वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवार भी आ गए। कार से धक्का लगने से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग जख्मी हो गए। नामकुम थाना पुलिस के मुताबिक तीन में से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने  मृत महिला के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम कराया।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version