होम जमुआ विधुत विभाग के रवैये के खिलाफ़ कांग्रेस का आक्रोश

विधुत विभाग के रवैये के खिलाफ़ कांग्रेस का आक्रोश

0

विधुत विभाग के रवैये के खिलाफ़ कांग्रेस का आक्रोश
बिजली विभाग के कर्मी, अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधरे = महशर ईमाम

जमुआ/जन की बात
शनिवार को जमुआ स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर जमुआ कांग्रेस ने आक्रोश ब्यक्त किया। कहा जिस राजस्व ग्राम में बिजली विभाग का कार्यालय स्थित है उस गांव में पिछले 24 घंटे से बिजली गायब है। कार्यालय में न तो कोई अधिकारी है और न हीं शिकायत पर संज्ञान लेने वाला कोई। उपभोक्ताओं का मानना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के मनमाने रवैये से यहां हमसभी को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। यहां हर दो से चार दिनों में बिजली गायब होना आम बात हो गई है। सबसे बड़ी परेशानी तो तब होती है जब बिजली गुल होने की जानकारी लेने हेतु संबंधित अधिकारीयों एवं कर्मीयों को फोन लगाया जाता है तो चाहें तो उनका मोबाइल बंद मिलता है या अगर फोन चालू रहा तो फोन उठाना पसंद नही करते हैं।
जमुआ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम ने कहा कि शनिवार को लोगों की शिकायत पर जमुआ स्थित विधुत कार्यालय पहुंच कर जानकारी हासिल करने गए जहां विधुत विभाग के कनिये अभियंता एवं सहायक अभियंता दोनो गायब मिले। ईमाम ने कहा कि विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों बिचौलियों को छोड़ रखा है जहां से महीनों में लाखों रुपये की उगाही की जाती है। कहा कि बिजली कनेक्शन देने, बिजली बिल कम एवं माफ करवाने, घरों में मीटर लगवाने, बील जमा करवाने आदि कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को उल्टा-सीधा समझा कर पैसे की उगाही की जाती है। साथ ही जो उपभोक्ता इन बिचौलियों के बातों को नही मानते उसे संबंधित अधिकारियों से मिल छापेमारी कर कार्यवाई की जाती है। मौके पर असलम अली, तस्लीम उद्दीन, मो.सफीक अंसारी, जाहिद अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version