होम गिरिडीह बेंगाबाद प्रखंड में आपके अधिकार- अपकी सरकार का आयोजन

बेंगाबाद प्रखंड में आपके अधिकार- अपकी सरकार का आयोजन

0

आपके अधिकार-आपकी सरकार का आयोजन

गिरिडीह/जन की बात

गुरुवार को जिले के सभी 13 प्रखंडों के पंचायतों में ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में गिरिडीह उपायुक्त राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में बेंगाबाद प्रखंड के भलकुदर पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआतकी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याएं भी रखी।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया ज रहा है। गौरतलब हो कि सूबे की सरकार के निर्देश पर जिले भर में ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की बड़े स्तर पर शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त की अध्यक्षता में बेंगाबाद प्रखंड के भलकुदर पंचायत में ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आने वाले स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सरकार का उद्देश्य है कि’आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों में जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जिनके द्वारा नियमित उक्त कार्यक्रम का मॉनिटरिंग किया जाएगा।

आज बेंगाबाद प्रखंड के भलकुदर पंचायत में आयोजित “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें इससे लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए, ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इसके अलावा सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड स्तर पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा है, परंतु ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का संचालन पंचायतवार किया जा रहा है, जिससे कि सरकार आपके द्वार पहुंच कर आपकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उपायुक्त ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचे और शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, ताकि तय समय पर उसका निष्पादन कर उन्हें सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सकें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत संबंधित विभागों के पास अपनी शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में आने वाली हर महिलाओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी उपलब्ध कराकर उससे जोड़ने का प्रयास करें। कार्यक्रम में पंचायतस्तर पर आयोजित शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया, वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत नए राशन कार्ड हेतु आवेदन एवं स्वीकृत राशन कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ ही अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु प्रेरित भी किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। विदित हो कि जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से दिनांक 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 की अवधि तक आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

*विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का उपायुक्त के द्वारा किया गया निरीक्षण…

“आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम में लगभग 17 स्टॉल लगाए गए थे। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त के द्वारा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।

“विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त किए गए”

बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न प्रायोजन के आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें से रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज के अलावा अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने उक्त विभाग से संबंधित जानकारी तथा आवेदन दिया। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, बेंगाबाद व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version