भू धसान में तीन महिलाएं जमींदोज
गम में बदला विश्वकर्मा पूजा का माहौल
धनबाद/जन की बात
धनबाद जिले के के बाघमारा से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बार फिर से भू-धंसान हुआ है। भू-धंसान तेतुलमारी थाना क्षेत्र के छोटकी बौआ पंचायत में हुआ है। भूं-धसान में तीन महिला के जमींदोज होने की खबर है। गैर अधिकारिक खबर के अनुसार इसमें एक बच्ची भी है। अचानक हुए इस भू-धंसान से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। भूं-धसान की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। मौके पर रेस्कयू टीम भी पहुंच चुकी है। जमीन के नीचे से शव निकालने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि कोयला चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना से गांव वाले आक्रोशित हैं। किसी भी स्थिति से निबटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल ततुलमारी में मौजूद है।