0

बुरी खबर : भारत बंगला देश मैच के बीच हार्दिक पंड्या चोटिल हुए

 

पुणे/जन की बात

गुरुवार को भारत_बंगला देश मैच के बीच ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बाहर जाना पड़। पुणे क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे मैच में पंड्या चोटिल हो गए हैं। लगातार चौथी जीत की तलाश में लगी भारतीय टीम के लिए यह दुखद है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में मैच के दौरान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते वक्त इंजर्ड हो गए। अपने फॉलो थ्रू में पंड्या का बायां पैर इस तरह मुड़ा कि वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। मजबूरन मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बाद में विराट कोहली ने उनके ओवर की बची तीन गेंदें फेंकी। इससे पहले अपनी बैक इंजरी के चलते हार्दिक लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। वापसी के बाद वह गेंदबाजी भी नहीं करते थे। अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते टीम के लिए बेहद अहम इस खिलाड़ी को खोने का झटका भारतीय टीम नहीं सह सकती।

दर्द से करहाते छोड़ा मैदान

पंड्या के पहले हीं ओवर में तीन गेंदों में 2 चुके लगे। तीसरा शॉट पैर से रोकने में पंड्या चोटिल हो गए। उसका टखना बुरी तरह मुड़ गया। कुछ देर लंगड़ाने के बाद उन्होंने अपना ओवर जारी रखने की कोशिश की। लेकिन रनअप में उन्हें काफी दर्द हो रहा था। फिजियो मैदान पर आया। कुछ देर के लिए मुकाबला थमा रहा। लेकिन हार्दिक की हालत गेंदबाजी लायक नहीं थी। ऐसे में वह अपने उपचार के लिए ड्रेसिंग रूम लौट गए।

दूसरी पाली में करेंगे बल्लेबाजी

  1. हालांकि खबर है कि दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करेंगे। बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या की इंजरी पर अपडेट दिया है। बताया कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के अलावा पंड्या टीम में महत्वपूर्ण है। बॉलिंग अटैक में ये तीनो खिलाड़ी है, जिनके बिना प्लेइंग इलेवन अधूरी ही मानी जाएगी। उनकी जगह लेने वाला स्क्वॉड में कोई दूसरा प्लेयर नहीं है। वह बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज भी खेल सकते हैं। और गेंदबाजी में छठा विकल्प देते हैं। पंड्या ने मौजूदा विश्व कप में पांच विकेट लिए हैं। भारत के पहले तीन मुकाबलों में 16 ओवर फेंके थे। पांच विकेट लिए थे। एक्सपर्ट तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो मैचों में केवल आठ ओवर फेंके हैं एल। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अब तक ठाकुर से पहले पंड्या को तरजीह दी है। ऐसे में हार्दिक का फिट रहना बेहद अहम है।

टीम के लिए जरूरी है हार्दिक पंड्या

भारत इस बात को लेकर सतर्क है कि वे विश्व कप में हार्दिक पंड्या से कितनी गेंदबाजी करवानी है। यदि वह कोई मैच नहीं खेल पाते हैं।तो शार्दुल ठाकुर नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे एल। यदि वह गेंदबाजी में पंड्या को रिप्लेस करेंगे तो क्या पूरे 10 ओवर बॉलिंग कर पाएंगे। ये भी देखने वाली बात है। तीन मैच में लगातार तीन जीत के साथ भारत इस विश्व कप में मजबूत पोजिशन पर है। बांग्लादेश के बाद टीम का अगला मुकाबला रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ है। जो चार मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट में भारत के बाद एकमात्र अजेय टीम है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version