होम हादसा बस पलटी दर्जनों घायल

बस पलटी दर्जनों घायल

0

बस पलटी दर्जनों घायल

डुमरी / जन की बात
डुमरी थाना क्षेत्र में 407 बस पलटी हो जाने के कारण करीब दर्जन लोग घायल हो गए जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया गया कि यह बस कोईरिडीह से गिरिडीह आ रहा था। घटना नागाबाद और नवासार के बीच करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में जामुनी देवी पति स्वर्गीय बृहस्पति महतो उम्र 40 साल घर खुटरगुरहा, कर्मा हेम्ब्रम घर काली पहाड़ी, अभय मिश्रा कोइरीडीह, जागेश्वर पंडित, राजेश ठाकुर प्रधानडीह, कलावती देवी मटरुखा, सरस्वती देवी, टिंकू पासवान, कबूतरी देवी, भगवती देवी, रहमत अंसारी कामरसलि, राजेश कुमार कोइरीडीह आदि हैं। घायलों का इलाज डुमरी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। 407 गाड़ी कोईरिडीह से गिरिडीह आ रही थी नागा बाद और नवाशार के बीच उसका एक पहिया खुल जाने से बस पलटी कर गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version