होम राजनीति मधुबन में कांग्रेसियों का तीन दिनी चिंतन शिविर शुरू

मधुबन में कांग्रेसियों का तीन दिनी चिंतन शिविर शुरू

0

मधुबन में कांग्रेसियों का तीन दिनी चिंतन शिविर शुरू

पीरटांड़ / जन की बात
अहिंसा की भूमि सम्मेदशिखर मधुबन स्थित सिद्धायतन परिसर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर रविवार को विधिवत उदघाटन हुआ। शिविर का उदघाटन झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रभारी उमंग सिंगार समेत सूबे के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम व विधायकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान पार्टी का ध्वज फहराया गया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों को विषय वस्तु से अवगत कराया। अध्यक्षीय भाषण के बाद विधिवत मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कांग्रेस पार्टी चिंतन शिविर के माध्यम से संगठनात्मक मजबूती के साथ साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा। तीन दिवसीय चिंतन शिविर में आम आवाम की समस्या दूर करने तथा आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए प्रदेश कांग्रेस पार्टी चिंतन मनन करेगी। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभारी उमंग सिंगार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी समेत 155 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version