होम गिरिडीह छात्र छात्राओं को मिलेगी साइकिल

छात्र छात्राओं को मिलेगी साइकिल

0

छात्र छात्राओं को मिलेगी साइकिल
उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

गिरिडीह/जन की बात
उपायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 वर्ग 08 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु प्रखंड स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा प्रखंडवार अनुमोदित सूची प्राप्त हुई है। गिरिडीह जिले के 13 प्रखंडों में कक्षा 08 में अध्ययनरत 34,888 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाना है। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी साइकिल वितरण के लिए विद्यालयवार नोडल शिक्षक की सूचना के साथ विभाग को सूची भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि जिले के सभी जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाएगा। ताकि बच्चों को विद्यालय में आने जाने में परेशानी न हो।
प्रखंडवार वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं की नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाना है, जिसकी विवरणी इस प्रकार है:-_
गिरिडीह जिले के 13 प्रखंडों में कक्षा 08 में अध्ययनरत 34,888 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाना है। इस आलोक में डुमरी प्रखंड में 3620, जमुआ में 3659, गांवा प्रखंड में 2343, गिरिडीह में 4871, धनवार प्रखंड में 3130, देवरी प्रखंड में 2505, बेंगाबाद प्रखंड में 1897, गांडेय प्रखंड में 2678, बगोदर प्रखंड में 2071, सरिया प्रखंड में 2228, पीरटांड़ प्रखंड में 1873, तिसरी प्रखंड में 1657 एवं बिरनी प्रखंड में 2356 छात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाएगा। जिसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version