होम क्राइम गावां के पटना का है देशद्रोह के आरोपी इनामुल हक

गावां के पटना का है देशद्रोह के आरोपी इनामुल हक

0

गावां के पटना का है देशद्रोह के आरोपी इनामुल हक

 

गावां / जन की बात

 

नमस्कार मित्र आज की ख़बर माँ की कोख को एक बेटे द्वारा कलंकित करने की ख़बर है…..और दुःखद यह है कि इसका सम्बंध अपने सूबे और अपनी मिट्टी से जुड़ा है……
हम बात कर रहे हैं इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज की……जिसे यूपी एटीएस के जाबांजो ने समय रहते धर दबोचा है…..

भारत माँ के लाखों करोड़ों पुत्र हैं जो अपनी जान गवां कर भी माँ की रक्षा में लगे हुए हैं…….लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस मिट्टी में पैदा होकर दुश्मनों से हाथ मिलाते हैं……भारत माँ का माथा नीचा करना चाहते हैं…….

मां बाप पढ़ाई और तालीम के लिए अपने जिगर के टुकड़े को अपने से दूर भेजता है…..कि तालीम लेकर आयेगा तो बुढ़ापे का सहारा बनेगा, गांव घर क्षेत्र, समाज और देश का नाम करेगा……. लेकिन हमेशा ऐसा होता नहीं है…….कम उम्र के बच्चे धर्म और जिहाद जैसे शब्दों के जाल में उलझकर…… न खुदका बल्कि अपने परिजनों की जिंदगी भी बर्बाद कर लेते हैं…….इसलिए यह आवश्यक है कि जब हम अपने बच्चों को अपने से दूर भेजें तो उसकी परवरिश पर ध्यान रखें….उसके क्रियाकलापों पर नज़र रखें……झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के पटना गांव के मो. इम्तियाज……. और फिरोजा खातून के साथ भी कुछ ऐसा हीं हुआ है………इनके पांच पुत्र और एक पुत्री है…….

बड़ा पुत्र सरताज बेंगलुरु, दूसरा अफताब रायपुर और तीसरा अल्ताफ हैदराबाद के होटल में काम करता है……सबसे छोटा पुत्र कैफ गांव में हीं रहकर पढ़ाई करता है……..

लेकिन हम इनके जिस पुत्र की चर्चा कर रहे हैं उनका नाम इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज है……इनामुल हक़ पर देशद्रोह का आरोप है और वह अभी यूपी एटीएस की गिरफ्त में है……

परिजन बताते हैं कि इनामुल की भी पढ़ाई पहले गांव के एक निजी विद्यालय से शुरू हुई…… उसके बाद उसने जमुआ स्थित काजीमागहा मदरसे में तीन वर्ष तालीम हासिल की…….फिर पढ़ाई करने देवबंद, सहारनपुर उत्तरप्रदेश चला गया…..परिजनों की माने तो नौकरी करने वाले उनके अन्य बेटे इनामुल हक को पढ़ाई के लिए पैसे भेजते रहते थे….. सच क्या है ये उनके परिजन और इनामुल हक जाने…..
वैसे यूपी एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से सोमवार को इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है…..आरोप है कि इनामुल देवबंद में रह कर नौजवानों को वीडियो दिखा कर भारत के प्रति भड़काता था और उन्हें आतंकी बनने के लिए उकसाता था……
इनामुल खुद पाकिस्तान जाकर आतंकवाद का ट्रेनिंग लेने की फिराक में था……वह सोशल मीडिया में भी जिहाद के वीडियो पोस्ट करता रहता था…..आईजी यूपी एटीएस जीके गोस्वामी के मुताबिक इनामुल हक़ उर्फ इनाम इम्तियाज सहारनपुर के देवबंद के एक होस्टल नजमी मंजील……. में रह रहा था. ……यहीं से वह सोशल मीडिया के माध्यम से जिहाद से जुड़े वीडियो वायरल कर रहा था………यही नहीं इनामुल लोगों को जिहाद करने के लिए भी उकसाता था…….

एटीएस आईजी के मुताबिक इनामुल पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान समेत कई देशों में चल रहे…….जिहाद से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी जुड़ा हुआ था…..उसे इन्हीं ग्रुप से वीडियो मिलते थे, जो भारत में लोगों के बीच फैला रहा था…….आईजी एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार हुए संदिग्ध इनामुल उर्फ इनाम इम्तियाज ……सिर्फ भारत में लोगों को जिहाद के लिए ही नहीं उकसा रहा था …….बल्कि खुद पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए भी जाने की तैयारी कर रहा था. ……आईजी ने बताया कि इनामुल एक व्यक्ति के माध्यम से लश्कर-ए- तैयबा के …..आतंकियों के संपर्क में आया था……….

लश्कर -ए- तैयबा के संपर्क में आने के बाद उसने पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग लेने की सहमति जताई थी……..वह पाकिस्तान जाकर हथियार चलाने व आतंकी ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रहा था…….इधर इनामुल हक की मां फिरोजा खातून का इस ख़बर से रो रोकर बुरा हाल है……. उसने कहा कि मैंने तो अपने बेटे को पढ़ने भेजा था….. यह सब कब और कैसे हुआ, मुझे जानकारी नहीं है……
मुझे लगता है कि सब झूठ है……

पिता मो. इम्तियाज इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री पर हीं आरोप मढ़ते है……कहा ‘लग रहा है कि UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बेटे को फंसा रहे हैं……

बहरहाल झारखंड के गिरिडीह के जमुआ और गावां से जुड़े मामला होने के कारण प्रशासन अलर्ट है…..
आशा है जल्द हीं यूपी एटीएस इनामुल हक से जुड़े अन्य चेहरों से भी नकाब हटाएगी…..तब तक आप बने रहे जन की बात हमारे साथ से….

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version