टॉवर से तार काट रहे अज्ञात युवक की गिरने से मौत, जाँच में जुटी पुलिस
घोड्थम्बा / जन की बात
घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के ग्राम अम्बाटांड़ स्थित बीएसएनएल टॉवर के नीचे एक अज्ञायत युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नही हो सकी है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे किसी ग्रामीण की नजर टॉवर के अंदर युवक के शव पर पड़ी। टॉवर के कई तार भी कटे हुए पाए गए। ग्रामीणों द्वारा असंका जताया जा रहा है कि देर रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बीएसएनएल टॉवर से तार काट कर चोरी किया जा रहा था। इसी क्रम में युवक की टॉवर के ऊपर से गिरने से मौत हो गई होगी व अन्य साथी मृत युवक को छोड़कर भाग गए होंगे। वही घटना की खबर सुन घोड़थम्बा ओपी पुलिस एस आई सामु बांडों, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि मेहंदी अंसारी, सुखदेव तुरी सहित पुलिस बल के लोग पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। इस सम्बंध में एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में टॉवर से गिरकर युवक की मौत हुई है। जिसके पास से तार काटने वाला कटर, एक अन्य चप्पल, पर्स बरामद हुआ है। साथ ही घटना स्थल पर तार के छोटे-छोटे टुकड़े में लगभग 200 मीटर केबल तार बरामद हुआ है। फिलहाल युवक की पहचान नही हो सकी है पुलिस जाँच में जुटी हुई है।