गिरिडीह विधायक ने किया शिक्षण एप्प का लोकार्पण
गिरिडीह/जन की बात
मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुकुल सुपर अचीवर एप्प का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि रोज ब रोज सूचना तकनीक में नई नई क्रांति आ रही है। सभी क्षेत्रों ऑनलाईन टेक्नोलॉजी की अनिवार्यता बढ़ती जा रही है। शिक्षण संस्थाएं इस से अछूते नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक के रूप में है। गिरिडीह शहर का गुरुकुल संस्थान वर्षों से इस क्षेत्र के युवाओं के भविष्य संवारने को लेकर अग्रणी भूमिका में है। अब संस्थान ने आधुनिक तकनीक से कदम मिलाते हुए सूबे के युवाओं की कठिनाई को समझते हुए गुरुकुल सुपर अचीवर एप्प लॉन्च किया है जो कि एक क्रांतिकारी कदम है। आशा है यह एप्प विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक मार्गदर्शन का कार्य करेगा। उनकी जरूरत की चीजें इसमें मिलेगी। मौके पर गुरुकुल के संजीत सिन्हा ने बताया इसके जरिए झारखंड के युवा अब मामूली स्टडी मटेरियल शुल्क दे कर ऑनलाइन आईएएस, आईपीएस, जेएसएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि प्रतियोगिताओं की तैयारी बगैर किसी प्रकार के कोई कोचिंग फीस दिए कर सकेंगे।