होम जमुआ जमुआ इंस्पेक्टर की पत्नी बनी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

जमुआ इंस्पेक्टर की पत्नी बनी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

0

जमुआ इंस्पेक्टर की पत्नी बनी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
जमुआ और बसंतराय में खुशी की लहर

जमुआ/जन की बात
झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/सहायक निदेशक की परीक्षा में जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की पत्नी अंजली राय ने सफलता हासिल की है। जसीडीह थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के अधीर राय की बेटी की सफ़लता से बसंत पुर और जमुआ में खुशी की लहर है। अंजली राय जेपीएससी द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/सहायक निदेशक के लिए विज्ञापन संख्या – 03/15 की परीक्षा में पीटी, मेंस और इंटरव्यू में सफ़लता अर्जित करते हुए अंतिम रूप से चयनित हुई। अंजली परीक्षा में पूरे राज्य में 10 वीं रैंक हासिल की है। जानकारी हो कि अंजली इसके पुर्व एफसीआई रांची में टेक्नीकल मैनेजर के रूप में कार्यरत थी। अंजली ने अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से पूरी की है। अंजली के पति नवीन कुमार सिंह 2012 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं तथा वर्तमान में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में जमुआ अंचल में पदस्थापित हैं।

“क्या कहते हैं अंजली के नाना और मामा”
जमुआ के पूर्व सरपंच व अंजली के नाना तोषमान राय और जमुआ के वर्तमान उपप्रमुख व अंजली के मामा चंद्रशेखर राय ने बताया कि अंजली का बचपना जमुआ में हीं गुजरा है। वह बचपन से हीं मेघावी और लगनशील थी। आज अंजली की इस सफलता से हमसभी का मान बढ़ा है। वह दोनों घरानों का मष्तक ऊंचा की है। दामाद जी नवीन सिंह और अंजली दोनों पति पत्नी जनता की सेवा में अपना जीवन दें। बस ऊपर वाले से यही प्रार्थना है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version