जमुआ में पीएम आवास को लेकर बैठक
जमुआ/जन की बात
शनिवार को जमुआ प्रखंड सभागार में पीएम आवास योजना को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, जमुआ बीडीओ अशोक कुमार के अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया व कर्मियों की उपस्थिति रही। बीडीओ द्वारा बताया गया कि प्रखंड में स्वीकृत 7852 आवासों में से 301आवास अभी भी अधूरे हैं। बताया सर्वाधिक 26 आवास कुरुहोबिंदो में, 22 लताकी में, 17 चचघरा में, चरघरा में 15, केंदुआ में 13 और तारा में 12 आवास अभी भी अधूरे हैं। कहा इन अधूरे आवासों को पूर्ण करने के लिए लाभुकों को हर तरह की सहायता की व्यवस्था है। हर हाल में आगामी 10 अक्टूबर तक ये सभी आवास पूर्ण कर लिए जाएंगे। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी मुखिया व प्रखंड पंचायत कर्मियों को निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ण करने की हिदायत दी।