होम Uncategorized जमुआ में सहायक शिक्षक अनशन पर

जमुआ में सहायक शिक्षक अनशन पर

0

जमुआ में सहायक शिक्षक अनशन पर

जमुआ/प्रतिनिधि

बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जमुआ के सहायक अध्यापक संघ अनिश्चितकालीन धरना पर हैं। अपनी सेवा संपुष्टि को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमुआ प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।  आमरण अनशन पर बैठे सहायक अध्यापक में मुख्य रूप से कृष्णा मूर्ति गिरी, सहदेव वर्मा, ऋषि रंजन, गोवर्धन राम, राजकिशोर सिंह आदि बैठे हैं। इधर सहायक अध्यापक संघ प्रखंड इकाई जमुआ ने मांगों को जायज ठहराया और आंदोलन का समर्थन भी किया गया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में सहायक अध्यापक का सेवा संपुष्टि महीनों पूर्व हो चुका है लेकिन जमुआ में पदाधिकारियो के मनमानी रवैयइेके कारण नहीं हो पाया है। कहा कि हमलोगो का आंदोलन सप्ताह दिन से चल रहा है लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रहा है अगर शीघ्र ही सेवा संपुष्टि नहीं हुआ तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी। अनशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, प्रयाग यादव, सुधीर साव, मोहिब आलम, राजकिशोर वर्मा, पंकज कुमार, आबिद हुसैन, भागीरथ वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version