होम गिरिडीह खरीफ विपणन मौसम 2021-22 ‘धान अधिप्राप्ति योजना’ को लेकर बैठक

खरीफ विपणन मौसम 2021-22 ‘धान अधिप्राप्ति योजना’ को लेकर बैठक

0

खरीफ विपणन मौसम 2021-22 ‘धान अधिप्राप्ति योजना’ को लेकर बैठक

5
मंगलवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 धान अधिप्राप्ति योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति का कार्य सफलापूर्वक किया जा रहा है तथा धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित करने हेतु सभी संबंधित कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रगति पर है तथा इसे और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त धान अधिप्राप्ति के लिए जिला अंतर्गत सभी 13 प्रखंडों में कुल 50 पैक्स केंद्रों का चयन किया गया है, जिसे 06 राइस मिलों के साथ संबद्ध किया गया है। विभाग द्वारा गिरिडीह जिला को 8 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति हेतु अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल निर्धारित की गई है। चयनित पैक्सों के द्वारा निबंधित किसानों को भंडारण क्षमता के अनुरूप एसएमएस भेजा जाना है। साथ ही धान अधिप्राप्ति के सफल कार्यान्वयन को लेकर तथा कार्यों का लेखा संधारण एवं किसानों का भुगतान को लेकर जन सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि सभी पैक्स केंद्रों पर सुनियोजित तरीके से धान अधिप्राप्ति का सफल कार्यान्वयन संपन्न कराया जा सके। इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को निबंधन हेतु जागरूक करें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें। किसानों का निबंधन *ई-उपार्जन* के माध्यम से अंचल अधिकारी द्वारा भूमि संबंधी सत्यापित प्रतिवेदन के आलोक में जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा की जाएगी, जहां निबंधन के समय किसानों से विभाग द्वारा निर्धारित फोटोयुक्त वैद्य पहचान पत्र- यथा आधार संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकबा(खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या सहित) इत्यादि प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी पैक्स केंद्रों एवं राइस मिलों के प्रबंधकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदारी सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों से हो, यह सुनिश्चित करें।

धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधन…

1. धान अधिप्राप्ति का कार्य कंप्यूटरीकृत प्रणाली(ई उपार्जन) के तहत कराया जाएगा।
2. निबंधन के समय किसानों से विभाग द्वारा निर्धारित फोटो युक्त पहचान पत्र, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता एवं कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकबा (खाता संख्या एवं प्लॉट नंबर सहित) आदि प्राप्त क़िया जाएगा।
3. निबंधित सभी किसानों के आवश्यक कागजात जिला आपूर्ति कार्यालय के द्वारा ई – उपार्जन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाऐंगे।

धान अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करें:- उपायुक्त…
उपायुक्त ने कहा कि सभी पैक्सो पर बैनर पोस्टर एवं एमएसपी रेट इत्यादि निश्चित रूप से मेंशन होना चाहिए ताकि धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस हेतु पैक्स केंद्र पर ही कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पैक्स प्रबंधकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को सुनिश्चित करना है कि वह रजिस्ट्रेशन कराने में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। उन्होंने सभी संबंधित पैक्स संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि गोदाम की नियमित साफ-सफाई तथा आवश्यक उपकरण यथा moisture metre, weighing scale एवं analysis kit के साथ साथ सभी प्रकार के उपकरणों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों का निष्पादन स-समय करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी पैक्स केंद्रों के प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि धान अधिप्राप्ति के कार्यों का सुचारु रुप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए तेजी लाएं एवं किसानों को पैक्स केंद्रों में धान अधिप्राप्ति करने हेतु प्रोत्साहित करें तथा धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

“आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा”

आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार सीडिंग के माध्यम से अयोग्य लाभुकों से राशन कार्ड सेरेंडर करवाएं एवं लाभुकों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करें, ताकि योग लाभुकों को रिक्ति के उपरांत राशन कार्ड से लाभान्वित किया जा सके। इसके साथ ही आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में योग लाभुकों का राशन कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में इस वर्ष जूट बैग की संख्या पर्याप्त है। इसलिए धान अधिप्राप्ति के कार्यों को पारदर्शिता के साथ संपादित करना सुनिश्चित करें।
ज्ञात हो कि खरीफ विपणन मौसम 2021-22 धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति शुरू हो रहा है तथा सीएमआर जमा करने की तिथि 31 सितंबर 2022 तक रखा गया है। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा *MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) साधारण धान के लिए 1940.00 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित बोनस ₹110 प्रति क्विंटल मिलाकर ₹2050 प्रति क्विंटल रखा है। साथ ही ग्रेड “ए” धान के लिए 1960.00 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित बोनस ₹110 प्रति क्विंटल मिलाकर 2070 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए जिले के सभी 13 प्रखंडों में कुल 50 पैक्स केंद्रों* का चयन किया गया है।
उपायुक्त ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों से सावधान रहते हुए पैक्स केंद्र में अपना धान आसानी से बिक्री करें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य ₹2050 प्रति क्विंटल दिया जाए और किसानों को लाभान्वित किया जाए। जिले के किसान अधिकतम 200 क्विंटल अथवा प्रति एकड़ भूमि 16 क्विंटल उपज की दर से निबंधन करा सकते हैं। किसानों को इसके लिए *विहित प्रपत्र में धारित भूमि का विवरण, हल्का कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी से सत्यापित करा कर राजस्व रसीद, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति लगाकर आवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा कराना होगा।* निबंधन होने के पश्चात किसान 15 दिसंबर से संबंधित पैक्स में जहां उनका निबंधन हुआ है, वहां धान की बिक्री कर सकते हैं।

गिरिडीह जिला अन्तर्गत सभी 06 राइस मिलों से संबद्ध कुल 50 पैक्स केंद्रों का चयन किया गया है, जिसकी विवरणी इस प्रकार है:-*
—————————————-
*1. मेसर्स हेमकुंड राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, हजारीबाग से संबद्ध पैक्स :-* अटका पूर्वी पैक्स, दोंद्लो,अडवारा परसिया पैक्स, बागोडीह पैक्स, सरिया पूर्वी पैक्स।
*2. मैसर्स चंद्रावती राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, हजारीबाग से संबद्ध पैक्स:-* केशवारी, मुण्डरो पैक्स, खेतको, जरमुने पूर्वी पैक्स।
*3. मेसर्स श्री कल्याणी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड गोविंदपुर, धनबाद से संबद्ध पैक्स:-* लक्ष्मणटुंडा, टेंगराखुर्द, हरलाडीह, बुधूडीह, लेदोआहरडीह, कुंडलवादह पैक्स।
*4. मैसर्स मुद्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, गिरिडीह से संबद्ध पैक्स:-* तीसरी, गुमगी, बिरनी, मंझलाडीह, तेलोदिह, आरोही फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड लेदा, हेमरोडीह, गादी, धर्मपुर, सिरसाय पैक्स।
*5. मैसर्स कस्तूरी मल्टी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, गिरिडीह से संबंध पैक्स:-* खरसान, मालदाचरखी, पटना सेरूआ, लोकाये, जरुआदिह, बकरदहा, महुआर, खरखरी, बरमसिया पैक्स।
*6. मैसर्स शुभलक्ष्मी मल्टी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, गिरिडीह से संबद्ध पैक्स :-* नवागढ़ चट्टी, बिरसाफल सब्जी उत्पादक सहयोग समिति पैक्स, दासडीह, फुलची, तेलोदिह, सिंदवरिया, परियाना, लन्गटाबाबा फार्मर्स पैक्स, कुरहोबिन्दो, चितर डीह, प्रतापपुर, चुंगलो, मणिकबाद, खारियाडीह, असको एवं नया शाखों बेलाटांड़ पैक्स शामिल है। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एफसीआई, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स संचालक, राइस मिल प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version