मधु बेचने वाले का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
हत्या की आशंका
जमुआ/जन की बात
जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो पंचायत के सलैया गांव में मधु बेचने वाले ब्यक्ति उमेश तिवारी(55)का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। आशंका है कि किसी ने शुक्रवार रात को हीं उसकी हत्या कर दिया है। शव मृतक के मकान में हीं पड़ा मिला है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा तो चुंगलो मुखिया दिनेश मंडल को इसकी सूचना दिया। मुखिया ने जमुआ थाना को बताया। जमुआ थाना शव को अपने क़ब्जे में ले लिया है लेकिन थाना प्रभारी प्रदीप दास के अनुसार अभीतक इस सम्बंध में कोई आवेदन थाना में किसी का नहीं आया है। बताया जाता है उमेश तिवारी देवरी थाना क्षेत्र के चतारो का रहने वाला है जो सलैया गांव में रहकर कई वर्षों से मधु बेचने का काम कर रहा था। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दिया गया है लेकिन ख़बर लिखे जाने तक उनके परिवार का इंतजार किया जा रहा है। उनके आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।