मारपीट कर हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
जमुआ/जन की बात
शनिवार को गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी भगीरथ मंडल(तिलक मंडल) को जमुआ पुलिस ने दो माह पहले हुए आपसी झगड़ा और हत्या के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया है। शनिवार को एक गुप्त सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास ने अभियुक्त भगीरथ मंडल को द्वारप्रहरी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि बीते 30 अक्टूबर को जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी बाजार में मछली बनाने को लेकर हुए आपसी विवाद और मारपीट के क्रम में चचघरा निवासी विनोद शर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। विनोद शर्मा के परिजनों ने उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स ले गया था जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। विनोद शर्मा की पत्नी किरण देवी के आवेदन पर भगीरथ मंडल सहित चार पर मारपीट कर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया गया था। …